पत्रकारिता में गोड्डा के पल्लव को मास्टर डिग्री
-संतालपरगना के पत्रकारों ने जतायी खुशीगोड्डा. प्रदीप पल्लव को पत्रकारिता में मास्टर डिग्री नालंदा विश्वविद्यालय द्वारा 10 जनवरी को श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में दिया गया. डिग्री बिहार के शिक्षा मंत्री बृषण पटेल, विश्वविद्यालय के कुलपति रासबिहारी सिंह ने दिया. उन्होंने मास्टर डिग्री में 65़19 प्रतिशत अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है. मास्टर डिग्री मिलने […]
-संतालपरगना के पत्रकारों ने जतायी खुशीगोड्डा. प्रदीप पल्लव को पत्रकारिता में मास्टर डिग्री नालंदा विश्वविद्यालय द्वारा 10 जनवरी को श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में दिया गया. डिग्री बिहार के शिक्षा मंत्री बृषण पटेल, विश्वविद्यालय के कुलपति रासबिहारी सिंह ने दिया. उन्होंने मास्टर डिग्री में 65़19 प्रतिशत अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया है. मास्टर डिग्री मिलने पर संताल परगना के पत्रकार अनूप कुमार बाजपेयी, अमरेंद्र सुमन, संजीत मंडल, नंदलाल परशुरामका, इंद्रजीत तिवारी, कुमार अनवेष, अभय पालिवार, सुनील ठाकुर, अशोक वर्णवाल, आशुतोष कुमार, सुभाष सिंह आदि ने पल्लव को पत्रकारिता में मास्टर डिग्री मिलने पर खुशी जाहिर किया. पल्लव का अगला कदम पीएचडी की ओर है. पल्लव पत्रकारिता विषयों को लेकर पीएचडी करना चाहते हैं. —————फोटो- पल्लव, कैप्शन- एमजेएमसी में मास्टर डिग्री मिलने के अवसर पर बीच में गौंन पहने प्रदीप पल्लव