आइओसी में हुआ पौधारोपण कार्यक्रम
तसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम प्रतिनिधि, जसीडीह औद्योगिक क्षेत्र जसीडीह अंतर्गत बदलाडीह गांव स्थित इंडियन ऑयल कंपनी,जसीडीह (देवघर) द्वारा रविवार को पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित एसडीओ देवघर जय ज्योति सामंता ने आइओसी परिसर में पौधरोपण किया. उन्होंने आइओसी द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम की सराहना कर कहा […]
तसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम प्रतिनिधि, जसीडीह औद्योगिक क्षेत्र जसीडीह अंतर्गत बदलाडीह गांव स्थित इंडियन ऑयल कंपनी,जसीडीह (देवघर) द्वारा रविवार को पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर पर मुख्य रूप से उपस्थित एसडीओ देवघर जय ज्योति सामंता ने आइओसी परिसर में पौधरोपण किया. उन्होंने आइओसी द्वारा पौधारोपण कार्यक्रम की सराहना कर कहा कि इससे हरियाली के साथ-साथ वातावरण स्वच्छ रहेगा. इसका लाभ स्वास्थ्य पर अच्छा पड़ेगा. इसके बाद श्री सामंता ने कंपनी से संबंधित कुछ कागजात की जांच की. इस अवसर पर सुशील कुमार यादव (चीफ टर्मिनल मैनेजर, आइओसी) ने बताया कि हल्दिया-बरौनी पाइप लाइन से यहां डीजल आना शुरू हो गया और 23 दिसंबर-14 से प्रतिदिन 15 से 20 टैंकर डीजल सप्लाई शुरू भी हो गया है. उन्होंने कहा कि देवघर, दुमका, जामाताड़ा, धनबाद आदि जिलों को डीजल सप्लाई किया जा रहा है और जल्द 12 जिलों को भी डीजल सप्लाई शुरू कर दिया जायेगा. इस अवसर पर आइओसी के एसके यादव, बिमल चंद मांझी, नीकेत अग्रवाल, अभिजित भाष्कर, अभिषेक गिरी, पूनम चंद मीणा आदि पदाधिकारी उपस्थित थे.