फोटो कैप्सन: हाल मंडल कारा देवघर का, नियम ताक पर

फोटो सुभाष के फोल्डर में मंडल कारा देवघर में नियम की परवाह किये बगैर रविवार को भी बंदियों से मिलते मिलते हैं मुलाकाती. यह सब किसके आदेश होता है, यह जांच का विषय है. इससे मंडल कारा की सुरक्षा पर भी सवाल उठने लगा है. कारा के प्रवेश द्वार पर सशस्त्र कर्मियों की ड्यूटी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2015 9:03 PM

फोटो सुभाष के फोल्डर में मंडल कारा देवघर में नियम की परवाह किये बगैर रविवार को भी बंदियों से मिलते मिलते हैं मुलाकाती. यह सब किसके आदेश होता है, यह जांच का विषय है. इससे मंडल कारा की सुरक्षा पर भी सवाल उठने लगा है. कारा के प्रवेश द्वार पर सशस्त्र कर्मियों की ड्यूटी के बावजूद रविवार को किस परिस्थिति में मुलाकाती अंदर तह पहुंचा और खिड़की से किसी बंदी के साथ बातचीत कर रहा था. इसकी गुप्त सूचना किसी ने प्रभात खबर को दी. प्रभात खबर के छायाकार पहुंचे और कैमरे में तसवीर उतार ली. कैमरा का फ्लैश चमकते ही मुलाकाती भागने लगे. उस पोजीशन में भी तसवीर छायाकार ने कैमरे में कैद कर लिया. जानकारों की मानें तो कैदी विजिटर सिस्टम के तहत सोमवार से शनिवार तक मुलाकाती को बंदियों से मिलने का समय निर्धारित है. उस दौरान निर्धारित शुल्क के साथ पूरी विस्तृत जानकारी व मुलाकाती की फोटो भी रखा जाता है. ऐसे में नियम विरुद्ध बंदियों से मुलाकात के दौरान अगर कोई अनहोनी कारा परिसर में हुआ तो, इसके लिये जिम्मेवार कौन होगा?

Next Article

Exit mobile version