कुशवाहा महासभा की बैठक, मनाया जायेगा जगदेव प्रसाद की जयंती
देवघर. जिला कुशवाहा महासभा की एक महत्वपूर्ण बैठक कुशवाहा सेवा सदन विलियम्स टाउन में आयोजित हुई. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पटना के डॉक्टर संत कुमार सिंह शरीक हुए. सर्वसम्मति से शहीद जगदेव प्रसाद की जयंती 28 फरवरी को बिहार-झारखंड में मनाने का प्रस्ताव लिया गया. पटना के आर ब्लॉक में रैली आयोजित होगी, जिसमें […]
देवघर. जिला कुशवाहा महासभा की एक महत्वपूर्ण बैठक कुशवाहा सेवा सदन विलियम्स टाउन में आयोजित हुई. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि पटना के डॉक्टर संत कुमार सिंह शरीक हुए. सर्वसम्मति से शहीद जगदेव प्रसाद की जयंती 28 फरवरी को बिहार-झारखंड में मनाने का प्रस्ताव लिया गया. पटना के आर ब्लॉक में रैली आयोजित होगी, जिसमें समाज के लोग देवघर समेत संताल परगना से भी पहुंचेंगे. इसके लिये श्री सिंह संताल क्षेत्र का दौरा कर बतायेंगे कि जयंती के क्रम में जगदेव प्रसाद को भारत रत्न दिलाने की मांग सरकार से की जायेगी. यह भी प्रस्ताव लिया गया कि शीघ्र देवघर में जिला सम्मेलन कर राज्य भर में दहेज प्रथा उन्मूलन अभियान चलाया जायेगा. बैठक में एचएन सिंह, रामेश्वर प्रसाद सिंह, नरेंद्र कुमार, लालमोहन मांझी, अजय कुमार सिंह, फाल्गुनी कुशवाहा, चंद्रशेखर, रामचंद्र वर्मा व अन्य मौजूद थे. बैठक का संचालन मधुपुर अनुमंडल अध्यक्ष ब्रह्मदेव वर्मा ने किया. उक्त जानकारी उपसंयोजक नरेंद्र कुमार ने दी है.