स्टेट कबड्डी टीम में देवघर से तीन खिलाड़ी चयनित
-दो पुरुष व एक महिला हैं शामिल-विकेश, दुर्गेश व बंटी लेंगे सीनियर वर्ग में हिस्सा-तमिलनाडु में आयोजित नेशनल कबड्डी में लेंगे हिस्सा-14 जनवरी से 21 जनवरी तक चलेगा मैचसंवाददाता, देवघरदेवघर जिला के तीन खिलाडि़यों का चयन स्टेट कबड्डी टीम में हुआ है. तीनों खिलाड़ी रविवार को रांची रवाना हुए. वहां से प्रांतीय टीम के साथ […]
-दो पुरुष व एक महिला हैं शामिल-विकेश, दुर्गेश व बंटी लेंगे सीनियर वर्ग में हिस्सा-तमिलनाडु में आयोजित नेशनल कबड्डी में लेंगे हिस्सा-14 जनवरी से 21 जनवरी तक चलेगा मैचसंवाददाता, देवघरदेवघर जिला के तीन खिलाडि़यों का चयन स्टेट कबड्डी टीम में हुआ है. तीनों खिलाड़ी रविवार को रांची रवाना हुए. वहां से प्रांतीय टीम के साथ तमिलनाडु रवाना होंगे. इस संबंध में जिला कबड्डी संघ के सचिव राम प्रवेश सिंह ने बताया कि जिले से दो पुरुष व एक महिला खिलाड़ी का सेलेक्शन स्टेट टीम के लिए हुआ है. इसमें पुरुष वर्ग में विकेश कुमार, दुर्गेश कुमार व महिला वर्ग में बंटी पांडेय का चयन हुआ है. यह जिला के लिए गर्व की बात है. तीनों खिलाड़ी पहले से काफी मेहनत कर रहे थे. उनका सेलेक्शन होने से जिले के अन्य खिलाडि़यों का उत्साह बढ़ा है. वे लोग तमिलनाडु में 14 जनवरी से आयोजित सीनियर नेशनल कबड्डी में टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे. यह 21 जनवरी तक चलेगा. डीएसए सचिव युधिष्ठिर प्रसाद राय, अशोक कुमार सिंह, धर्मेंद्र देव, डा वीरेंद्र सिंह, अमित रोज, गिरधारी यादव, वीरेंद्र अग्रवाल, अजय पंडित आदि खेल प्रेमियों ने शुभकामना देकर विदा किया.