जेसीसी सदस्यों से भी काम ले प्रबंधन : नवन
चितरा. झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के उपाध्यक्ष नवल किशोर राय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि जेसीसी सदस्यों में से कुछ कोयलाकर्मी हैं, लेकिन कोलियरी में काम नहीं करते हैं. मजदूरों का दुख-दर्द वही समझ सकता है जो मजदूर के साथ काम करता है. जेसीसी सदस्यों के काम नहीं करने से कार्य संस्कृति […]
चितरा. झारखंड कोलियरी मजदूर यूनियन के उपाध्यक्ष नवल किशोर राय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा है कि जेसीसी सदस्यों में से कुछ कोयलाकर्मी हैं, लेकिन कोलियरी में काम नहीं करते हैं. मजदूरों का दुख-दर्द वही समझ सकता है जो मजदूर के साथ काम करता है. जेसीसी सदस्यों के काम नहीं करने से कार्य संस्कृति पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है. जेसीसी सदस्यों में से जो कर्मी हैं उसमें से दो-चार कार्यरत हैं तथा बाकी बैठकर कंपनी का पैसा ले रहे हैं.