रोमांचक मैच में बरमसिया को हराकर कोड़ाबांध बना चैंपियन

फोटो : अमरनाथ में क्रिकेट के नाम सेसंवाददाता, देवघरमोहनपुर प्रखंड के रांगापहाड़ी मैदान में आयोजित बलसरा क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में कोड़ाबांध की टीम ने बरमसिया को रोमाचंक मुकाबले में दो रनों से हराकर कप कब्जा जमा लिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोड़ाबांध के खिलाडि़यों ने 20 ओवर में नौ विकेट खोकर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2015 11:02 PM

फोटो : अमरनाथ में क्रिकेट के नाम सेसंवाददाता, देवघरमोहनपुर प्रखंड के रांगापहाड़ी मैदान में आयोजित बलसरा क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में कोड़ाबांध की टीम ने बरमसिया को रोमाचंक मुकाबले में दो रनों से हराकर कप कब्जा जमा लिया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कोड़ाबांध के खिलाडि़यों ने 20 ओवर में नौ विकेट खोकर कुल 127 रन बनाये. इसमें अमित 37, आफताब 35 व परवेज ने 19 रनों का योगदान दिया. बरमसिया के मिठु ने चार विकेट लिये. जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी बरमसिया का छह विकेट 46 रन पर ही गिर चुका था. लेकिन राजेश झा 58 व अमर 32 रनों की जोड़ी ने मैच को रोमांचक क्षण में लाकर खड़ा कर दिया. लेकिन कोड़ाबांध के रवि 3, मनीष 2, कुणाल 2 व अमित ने दो विकेट चटकाते हुए कसी हुई गेंदबाजी की. बरमसिया की पूरी टीम 19.2 ओवर में 125 रन पर ही ऑल आउट हो गयी. कोड़ाबांध दो रनों विजयी घोषित हुआ. विजेता व उप विजेता टीम को मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि पप्पू राव, सरासनी मुखिया प्रमिला देवी, युवा नेता बजरंगी महथा, वार्ड सदस्य अमर पासवान, भाजपा के जिला महामंत्री प्रो चंद्रमोलेश्वर यादव व संजय गुप्ता द्वारा ट्रॉफी सौंपी गयी. ऑल राउंडर प्रदर्शन के लिए कोड़ाबांध के अमित को मैन ऑफ द मैच दिया गया. मैन ऑफ द सिरिज बरमसिया के बाबू, बेस्ट बैट्समैन का खिताब राजेश झा व बेस्ट बॉलर कोड़ाबांध के रवि को दिया गया. इस मौके पर सर्वोदय विद्यालय के निदेशक रविशंकर साह, प्रेम, आशीष, चिकू, हिमांशु, मुकेश, सरोज,चंदन, मून्ना, रंजन व सुशील झा आदि थे.

Next Article

Exit mobile version