मारवाड़ी युवा मंच व संकल्प शाखा ने शहर में चलाया स्वछता अभियान

फोटो संजीव में कैप्सन : शहर के सड़कों की सफाई करते मारवाड़ी युवा मंच, देवघर शाखा के सदस्य. – सदर अस्पताल से ड्रोलिया रोड तक की साफ-सफाई – कई चौक -चौराहों पर लगाये कूड़ेदान – अखिल भारतीय युवा मंच के राष्ट्रीय कार्यक्रम का हिस्सा था अभियान संवाददाता, देवघर मारवाड़ी युवा मंच, देवघर शाखा व महिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2015 11:02 PM

फोटो संजीव में कैप्सन : शहर के सड़कों की सफाई करते मारवाड़ी युवा मंच, देवघर शाखा के सदस्य. – सदर अस्पताल से ड्रोलिया रोड तक की साफ-सफाई – कई चौक -चौराहों पर लगाये कूड़ेदान – अखिल भारतीय युवा मंच के राष्ट्रीय कार्यक्रम का हिस्सा था अभियान संवाददाता, देवघर मारवाड़ी युवा मंच, देवघर शाखा व महिला शाखा संकल्प की ओर से रविवार को शहर में स्वच्छता अभियान चलाया गया. यह कार्यक्रम देवघर सदर अस्पताल से शुरू होकर ड्रोलिया चौक तक चला. शाखा के सदस्यों ने कई प्रमुख चौक-चौराहों पर कूड़ेदान लगाया तथा सफाई के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए हैंडबिल भी वितरित किये. यह कार्यक्रम अखिल भारतीय युवा मंच के राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत किया गया. इसमें देशभर के सभी शाखाओं में एक साथ चलाया गया तथा लोगों को स्वच्छता के प्रति समाज को जागरुक करने का संदेश दिया. कार्यक्रम के संयोजक आलोक अग्रवाल थे. जबकि कार्यक्रम को सफल बनाने में युवा मंच, देवघर शाखा के अध्यक्ष अभिषेक सिंघानियां, सचिव अभिषेक अग्रवाल, राजेश जैन, कमल हमीरवासिया, मनोज नेवव , हरिश तोलासरिया, विमल चौधरी, दीपक सर्राफ, प्रकाश लाठ, राकेश सिंाहनियां, विवेक टिबड़ेवाल, पंकज सुल्तानियां, राजेश बसईवाल, अशोक दायमा, विशाल सर्राफ, विकास बसईवाल, रवि अग्रवाल के अलावा संकल्प शाखा की सीमा जैन, नम्रता अग्रवाल, बरखा बथवाल, कृति जैन, नीरा वैद्य, आभा तोलासरिया, श्वेता अग्रवाल सहित कई अन्य सदस्य शामिल थे.