पुस्तक मेले में प्रभात खबर का इवेंट

देवघर. आरमित्रा स्कूल मेदान में आयोजित 14वें पुस्तक मेला को सफल बनाने के लिए प्रभात खबर का अहम रोल है. इस क्रम में 13 से 21 जनवरी तक लगातार दोपहर एक बजे से तीन बजे तक इवेंट का आयोजन किया गया है. ………………………………… तिथि कार्यक्रम(समय दोपहर एक से तीन बजे तक) 13 जनवरी चलों स्कूल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 11, 2015 11:02 PM

देवघर. आरमित्रा स्कूल मेदान में आयोजित 14वें पुस्तक मेला को सफल बनाने के लिए प्रभात खबर का अहम रोल है. इस क्रम में 13 से 21 जनवरी तक लगातार दोपहर एक बजे से तीन बजे तक इवेंट का आयोजन किया गया है. ………………………………… तिथि कार्यक्रम(समय दोपहर एक से तीन बजे तक) 13 जनवरी चलों स्कूल चलें हम 14 जनवरी एंकरिंग 15 जनवरी पोस्ट डेकोरेशन 16 जनवरी शंखनाद 17 जनवरी आओ धोती पहनें 18 जनवरी म्यूजिकल चेयर19 जनवरी रंगोली(ओरिजामी/किरीगामी) 20 जनवरी आओ अंताक्षरी खेलें 21 जनवरी मेहंदी लगाओ ……………………………………………………………..नोट : किसी भी कार्यक्रम में भागीदारी करने के लिए प्रभात खबर इवेंट के संयोजक रौशन मिश्रा के नंबर(9955323513) पर संपर्क कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version