ठप हो सकती है ममता वाहन की सेवा
मधुपुर: महिलाओं को प्रसव के लिए अस्पताल पहुंचाने वाले ममता वाहन की स्थिति अत्यंत खराब है. सरकार द्वारा प्रखंड क्षेत्र में 15 ममता वाहन चलाये जा रहे हैं. जिन्हें सात माह से बकाया का भुगतान नहीं हुआ है. भुगतान नहीं होने से वाहन का रखरखाव समेत अन्य कार्य प्रभावित हो रहा है. ममता वाहन के […]
मधुपुर: महिलाओं को प्रसव के लिए अस्पताल पहुंचाने वाले ममता वाहन की स्थिति अत्यंत खराब है. सरकार द्वारा प्रखंड क्षेत्र में 15 ममता वाहन चलाये जा रहे हैं. जिन्हें सात माह से बकाया का भुगतान नहीं हुआ है. भुगतान नहीं होने से वाहन का रखरखाव समेत अन्य कार्य प्रभावित हो रहा है.
ममता वाहन के संचालक नरेश मंडल, धनराज, आसीत, जवाहर साही, युगल, पंकज, हैदर अली आदि ने बताया कि वे लोग कॉल पर दिन-रात सेवा देते है. लेकिन विभागीय उदासीनता के कारण उन लोगों को समय पर राशि का भुगतान नहीं हो पाता है. पिछले सात महिनों से उन लोगों का बकाया लंबित है. बकाया भुगतान नहीं होने से उन लोगों की स्थिति दयनीय है.