अब देवघर प्रधान डाकघर जुड़ जायेगा कोर बैंकिंग से
देवघर: प्रधान डाकघर बैद्यनाथधाम अब कोर बैंकिंग से जुड़ जायेगा. इसके लिये तैयारी तेज गति से चल रही है. कोर बैंकिंग सेवा चालू करने के लिये लगभग 80 प्रतिशत तकनीकी कार्य पूरा कर लिया गया है. बाकी कार्य भी बहुत जल्द पूरा हो जायेगा. संभावना है कि जनवरी के अंतिम सप्ताह व फरवरी महीने के […]
देवघर: प्रधान डाकघर बैद्यनाथधाम अब कोर बैंकिंग से जुड़ जायेगा. इसके लिये तैयारी तेज गति से चल रही है. कोर बैंकिंग सेवा चालू करने के लिये लगभग 80 प्रतिशत तकनीकी कार्य पूरा कर लिया गया है. बाकी कार्य भी बहुत जल्द पूरा हो जायेगा. संभावना है कि जनवरी के अंतिम सप्ताह व फरवरी महीने के प्रथम सप्ताह में कोर बैंकिंग सेवा प्रधान डाकघर में आरंभ हो जायेगा.
डाकघर में एटीएम सेवा भी होगा चालू : पूछने पर डाकपाल शांतनु आजाद ने बताया कि कोर बैंकिंग सेवा शुरू होने के बाद प्रधान डाकघर देश भर के करीब 400 डाकघरों से ऑनलाइन हो जायेगा. इसके बाद डाकघर में एटीएम सेवा भी चालू हो जायेगा. किसी भी डाकघर के ग्राहक ऑनलाइन ट्रांजेक्शन इस शाखा से आसानी से कर लेंगे. सप्ताह के सभी दिन 24 घंटे नेट बैंकिंग का कार्य कर सकेंगे. ग्राहकों को सीधे तौर पर खाते में क्रेडिट-डेबिट की सुविधा मिल सकेगी. कोर बैंकिंग से जुड़े किसी दूसरे डाकघर के ग्राहक भी प्रधान डाकघर से अपने खाते में जमा-निकासी व मैच्युरिटी भुगतान भी ले सकेंगे. जानकारी हो कि दूसरे चरण में प्रधान डाकघर को यहां के विभिन्न बैंकों की शाखाओं से आरटीजीएस सुविधा हेतु लिंक किया जायेगा.
फिलहाल झारखंड के डोरंडा, रांची जीपीओ, धनबाद, बोकारो स्टील सिटी, जमशेदपुर व डाल्टेनगंज के पोस्ट ऑफिस में कोर बैंकिंग सेवा चालू है. देवघर के प्रधान डाकघर में कोर बैंकिंग सेवा वाला यह सातवां पोस्टऑफिस होगा, जहां ग्राहक सीबीएस सुविधा का लाभ ले सकेंगे.