टाइम स्लॉट बैंड व्यवस्थित हो जाये तो नहीं होगी भगदड़

देवघर: मंगलवार को सावन के पहले दिन ही शिवगंगा तट व पंडालों के अंदर कांवरियों के बीच अफरा-तफरी मचती रही. सबसे ज्यादा अफरा-तफरी संस्कृत उच्च विद्यालय के पास बने एक्टिवेशन सेंटर व नेहरु पार्क के पास स्लॉट के तहत पंडाल में घुसने के दौरान देखी गयी. भीड़ नियंत्रित करने के लिए जवान रह-रह कर लाठियां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 24, 2013 9:03 AM

देवघर: मंगलवार को सावन के पहले दिन ही शिवगंगा तट व पंडालों के अंदर कांवरियों के बीच अफरा-तफरी मचती रही. सबसे ज्यादा अफरा-तफरी संस्कृत उच्च विद्यालय के पास बने एक्टिवेशन सेंटर व नेहरु पार्क के पास स्लॉट के तहत पंडाल में घुसने के दौरान देखी गयी.

भीड़ नियंत्रित करने के लिए जवान रह-रह कर लाठियां चटकाते रहे. लाठियों की वजह से कई कांवरियों जख्मी हो गये. पंडाल के अंदर भगदड़ की वजह से देवरिया, उत्तर प्रदेश की रामावती देवी गश खा कर गिर पड़ी. परिजनों ने आनन-फानन में महिला को घेर कर पंडाल के अंदर एक किनारे ला कर उनकी जान बचायी.

नेहरू पार्क के गेट संख्या एक वीआइपी व डाक बम के लिए, गेट संख्या दो पुरुष कांवरिये एवं गेट संख्या तीन महिला कांवरिये एवं परिवार के लिए बनाया गया है. लेकिन, हर ओर कांवरियों की भीड़ एवं भगदड़ की वजह से लोग सशंकित दिखे.

Next Article

Exit mobile version