हैदराबाद एस्बेस्टस सिमेंट लि कामगार संघ सदस्यों की बैठक

तसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम प्रतिनिधि, जसीडीह जसीडीह स्थित चटर्जी बगान परिसर में वंदना पर्व के अवसर पर सोमवार को हैदराबाद एस्बेस्टस सिमेंट लिमिटेड, जसीडीह कामगार संघ के सदस्यों की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता जमशेदपुर से आये टिस्को, टायो, टीआरएफ श्रमिक संगठनों के अध्यक्ष एसएन सिंह ने की. इस दौरान सिमेंट कामगार संघ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2015 7:03 PM

तसवीर है राजीव के फोल्डर में री-नेम प्रतिनिधि, जसीडीह जसीडीह स्थित चटर्जी बगान परिसर में वंदना पर्व के अवसर पर सोमवार को हैदराबाद एस्बेस्टस सिमेंट लिमिटेड, जसीडीह कामगार संघ के सदस्यों की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता जमशेदपुर से आये टिस्को, टायो, टीआरएफ श्रमिक संगठनों के अध्यक्ष एसएन सिंह ने की. इस दौरान सिमेंट कामगार संघ के सदस्यों (श्रमिकों) ने विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की. साथ ही श्रमिकों के कल्याणार्थ आगे की रणनीति पर चर्चा कर कई निर्णय लिया गया. श्री सिंह ने कहा कि श्रमिक संगठनों का दायित्व बनता है कामगारों के हितों की रक्षा करे. साथ ही यह भी आवश्यक है कि नेतृत्वकर्ता उद्योग के हित को भी ध्यान में रखें, क्योंकि किसी भी उद्योग के कारण ही श्रमिक होते हैं व उनका संगठन. उन्होंने कहा कि ऐसा देखा गया है कि उद्योगों का प्रबंधन श्रमिकों की कमजोरी का नाजायज फायदा उठता है और प्रबंधन के शीर्ष पदाधिकारी श्रमिकों का दोहन करते हैं. सही मायने में आकलन करें तो वह कुछ भी नहीं है उल्टे उद्योगों के लिए घातक है. क्योंकि इससे श्रमिकगण पूर्ण सहयोग नहीं करेंगे. इसका नुकसान उद्योग व प्रबंधन को होता है. अध्यक्ष श्री सिंह ने कहा कि यहां के कामगारों व प्रबंधन की स्थिति क्या है इसे देखना व समझना होगा. उन्होंने श्रमिकों को संगठित होने की सलाह दी, ताकि प्रबंधन उन्हें विभक्त कर कमजोरी का लाभ नहीं उठा सके. इस अवसर पर प्रमोद देव, कृपाली साह, धनुषधारी देव, विंदेश्वरी यादव, नकुल राणा, कृष्णा नंद राय, अजय कुमार सिंह, अनिकेत रविरंजन, लव चौहान, अविनाश यादव, दिलीप कुमार यादव, शिव कुमार सिंह, निशांत कुमार, जमुना प्रसाद राय, विद्यानंद देव, जय प्रकाश ठाकुर, लल्लू देव, रणजीत सिंह, भंगरा मुंडा, सुरेश दास, बंटी केशरी आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version