24 घंटे में नगर थाना क्षेत्र से दो बाइक की चोरी
देवघर. नगर थाना क्षेत्र के अलग-अलग दो स्थानों से 24 घंटे के दौरान चोरों ने दो हीरो होंडा बाइक उड़ा ली. इस संबंध में दोनों बाइक मालिकों ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अलग-अलग प्राथमिकी नगर थाने में दर्ज करायी है. नगर पुलिस के अनुसार पहली घटना में चोरों ने धोबिया टोला के समीप एक कपड़े […]
देवघर. नगर थाना क्षेत्र के अलग-अलग दो स्थानों से 24 घंटे के दौरान चोरों ने दो हीरो होंडा बाइक उड़ा ली. इस संबंध में दोनों बाइक मालिकों ने अज्ञात चोरों के खिलाफ अलग-अलग प्राथमिकी नगर थाने में दर्ज करायी है. नगर पुलिस के अनुसार पहली घटना में चोरों ने धोबिया टोला के समीप एक कपड़े दुकान के सामने पार्किंग की गयी संजय कुमार सिंघानियां की हैंडिल लॉक हीरो होंडा पैशन प्रो (जेएच 15 एफ 9081) की चोरी कर ली. जिक्र है कि शनिवार रात्रि करीब साढ़े सात बजे गाड़ी खड़ी कर वे कमरे में गये. कुछ देर बाद वापस लौटे तो गाड़ी गायब थी. खोजबीन के बाद कोई सुराग नहीं मिला तो शिकायत थाने में दर्ज कराया. दूसरी घटना में रामरतन बक्सी रोड सरकारी बस डिपो के समीप निवासी सुरेन वर्णवाल ने लक्ष्मी मार्केट स्थित अपने दुकान के सामने हीरो प्रो (जेएच 15 बी 3782) को हैंडिल लॉक कर पार्किंग की थी. शाम में घर जाने के लिए बाइक के पास आया तो गाड़ी गायब मिली. खोजबीन के बाद कुछ पता नहीं चला तब अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में मामला दर्ज कराया है. इस संबंध में नगर थाना कांड संख्या 18/15 व 19/15 के तहत मामला दर्ज कर पुलिस दोनों पक्षों की पड़ताल में जुटी है.