बावन बीघा मामले की सुनवाई अब छह फरवरी को

– प्रतिवादियों की ओर से दाखिल हुआ इश्यू- वादी की ओर से समय का आवेदनविधि संवाददाता, देवघर अवर न्यायाधीश प्रथम की अदालत में चल रहे टाइटिल सूट संख्या 59/09 सरकार बनाम आनंदमय भट्टाचार्य व अन्य की सुनवाई हुई. इसमें प्रतिवदियों की ओर से वाद बिंदु गठन के लिए इश्यू दाखिल किया गया, जबकि वादी की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2015 9:03 PM

– प्रतिवादियों की ओर से दाखिल हुआ इश्यू- वादी की ओर से समय का आवेदनविधि संवाददाता, देवघर अवर न्यायाधीश प्रथम की अदालत में चल रहे टाइटिल सूट संख्या 59/09 सरकार बनाम आनंदमय भट्टाचार्य व अन्य की सुनवाई हुई. इसमें प्रतिवदियों की ओर से वाद बिंदु गठन के लिए इश्यू दाखिल किया गया, जबकि वादी की ओर से समय का आवेदन दिया गया. साथ ही अनुरोध किया गया कि अगली तिथि को इश्यू बना कर दिया जायेगा. अदालत ने दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद इसके लिए अगली तिथि छह फरवरी रखी है. यह टाइटिल सूट तत्कालीन उपायुक्त मस्तराम मीणा की ओर से दाखिल किया गया है. इसमें आनंदमय भट्टाचार्य समेत 457 लोगों को प्रतिवादी बनाया गया है. सरकार की ओर से जीपी बालेश्वर प्रसाद सिंह पक्ष रख रहे हैं. चर्चित बावन बीघा ट्रस्ट की संपत्ति को सरकारी घोषित करने के लिए इस वाद को लाया गया है, जिसमें सैकड़ों आवासीय घर बने हुए हैं.—————अशोक व जवाहर के केस की सुनवाई आज देवघर. एडीजे दो की अदालत में चल रहे सेशन केस नंबर 425/13 राज्य बनाम अशोक प्रसाद व अन्य की सुनवाई 13 जनवरी को होगी. पूर्व से यह डेट निर्धारित है. यह मामला नौकरी का झांसा देकर महिला का यौन शोषण करने से संबंधित है. बरमसिया रिफ्यूजी कॉलोनी की रहने वाली एक महिला ने यह केस दर्ज कराया है जिसका ट्रायल हो रहा है. इसमें तत्कालीन जिला कल्याण पदाधिकारी अशोक प्रसाद व तत्कालीन जिला जनसंपर्क पदाधिकारी जवाहर कुमार को आरोपित बनाया गया है. अभियोजन पक्ष से एक दर्जन लोगों की गवाही हो चुकी है.

Next Article

Exit mobile version