आयोजन समिति की हुई बैठक
देवघर. विलियम्स टाउन स्थित चित्रकूट रामायण पीठ में बलराम सिंह की अध्यक्षता में संगीतमय राम कथा आयोजन समिति की बैठक हुई. इसमें 20 फरवरी से राम कथा कराने का निर्णय लिया गया. इसमें कपिल मुनि प्रवचन देंगे. इसकी अगली बैठक 18 जनवरी को होगी. बैठक में आरपीएम पुरी, एसपी श्वेताभ, मोती लाल द्वारी, डा नागेश्वर […]
देवघर. विलियम्स टाउन स्थित चित्रकूट रामायण पीठ में बलराम सिंह की अध्यक्षता में संगीतमय राम कथा आयोजन समिति की बैठक हुई. इसमें 20 फरवरी से राम कथा कराने का निर्णय लिया गया. इसमें कपिल मुनि प्रवचन देंगे. इसकी अगली बैठक 18 जनवरी को होगी. बैठक में आरपीएम पुरी, एसपी श्वेताभ, मोती लाल द्वारी, डा नागेश्वर शर्मा, ओपी मिश्रा, केके मालवीय, पवन टमकोरिया, श्याम किशोर सिंह आदि दर्जनों व्यक्ति उपस्थित थे.