गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर डीसी ने की बैठक

फोटो : सुभाष मेंसंवाददाता, देवघर गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर डीसी अमीत कुमार ने बैठक की. बैठक में डीसी ने कहा कि 26 जनवरी को कसाई खाना व शराब की दुकानें बंद रखी जायेगी. इसे सुनिश्चित कराने की जिम्मेवारी उत्पाद अधीक्षक व नगर निगम के सीइओ को दी गयी है. गणतंत्र दिवस पर शहर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 12, 2015 11:03 PM

फोटो : सुभाष मेंसंवाददाता, देवघर गणतंत्र दिवस की तैयारी को लेकर डीसी अमीत कुमार ने बैठक की. बैठक में डीसी ने कहा कि 26 जनवरी को कसाई खाना व शराब की दुकानें बंद रखी जायेगी. इसे सुनिश्चित कराने की जिम्मेवारी उत्पाद अधीक्षक व नगर निगम के सीइओ को दी गयी है. गणतंत्र दिवस पर शहर की साफ-सफाई दुरुस्त रहेगी. महापुरुषों के स्मारक व सभी सरकारी कार्यालय में रोशनी की बंदोबस्त रहेगी. इस अवसर पर सुबह 6:30 बजे आरमित्रा स्कूल परिसर सेप्रभात फेरी निकाली जायेगी. इसके लिए डीइओ व डीएसइ को जिम्मेवारी दी गयी. उसके बाद केके स्टेडियम में पुलिस बल, होमगार्ड, एनसीसी, आरके मिशन, आरमित्रा व आरएल सर्राफ स्कूल के छात्रों का परेड होगा. इस दौरान देवघर सेंट्रल स्कूल, रेड रोज स्कूल व कस्तूरबा विद्यालय की छात्राओं द्वारा म्यूजिकल ड्रील प्रस्तुत किया जायेगा. परेड के बाद केके स्टेडियम में झांकियां निकाली जायेगी. इसमें प्रधानमंत्री जन-धन योजना, एनआरएलएम, फायर ब्रिगेड, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, निर्मल भारत अभियान, मनरेगा, वन विभाग, मलेरिया विभाग, पशुपालन, गव्य विकास, रेडक्रॉस, नंदन पहाड़ व समाज कल्याण विभाग से झांकी निकाली जायेगी. मधुपुर एसडीओ को इसीएल चितरा व लाओपाला से झांकियां निकालने के लिए संपर्क करने का निर्देश दिया गया. दोपहर एक से दो बजे तक वॉलीबॉल तथा प्रशासन व नागरिक के बीच फैंसी क्रिकेट मैच का आयोजन होगा. संध्या में केके स्टेडियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा. बैठक में डीडीसी संजय कुमार सिंह, एसडीओ जय ज्योति सामंता, मधुपुर एसडीओ एनके लाल, सीएस डॉ दीवाकर कामत, डीइओ शशि कुमार मिश्र, डीएसइ सुधांशु शेखर मेहता व डीपीआरओ बीके झा आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version