नगर निगम चुनाव : अभी से ही शुरू हो गया पोस्टरवार
फोटो : संजीव मेंसंवाददाता, देवघरनगर निगम का चुनाव मई-जून में होना है. इसे लेकर भावी प्रत्याशियों की तैयारी शुरू हो गयी है. भावी प्रत्याशियों में अधिकांश वार्ड पार्षद के दावेदार शामिल हंै. दावेदार अपना प्रचार-प्रसार करने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. लोगों के बीच अपनी उम्मीदवारी दर्ज कराने के लिए अभी से प्रचार-प्रसार […]
फोटो : संजीव मेंसंवाददाता, देवघरनगर निगम का चुनाव मई-जून में होना है. इसे लेकर भावी प्रत्याशियों की तैयारी शुरू हो गयी है. भावी प्रत्याशियों में अधिकांश वार्ड पार्षद के दावेदार शामिल हंै. दावेदार अपना प्रचार-प्रसार करने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहते हैं. लोगों के बीच अपनी उम्मीदवारी दर्ज कराने के लिए अभी से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है. दावेदारों द्वारा मुहल्ले में पोस्टर-बैनर लगाया जा रहा है. हालांकि इन पोस्टारों में अपनी पहचान दावेदार के रूप में तो नहीं दर्शा रहे हैं, लेकिन कोई नव वर्ष तो कोई त्योहार की बधाई के बहाने अपनी उपस्थिति दर्ज कराने की जुगत में हैं. कई दावेदार तो अपने-अपने वार्ड में भ्रमण करना भी चालू कर दिये हैं. लोगों से मिलकर इस बार नगर निगम चुनाव में अपनी दावेदारी की जानकारी दे रहे हैं. अधिकांश पोस्टरवार बाबा मंदिर व शिवगंगा के आसपास के मुहल्ले में चल रहा है. कई मुहल्ले पोस्टारों से पटा है.