वार्ड परिसीमन की दावा-आपत्ति का समय खत्म
देवघर. जिले के 194 पंचायतों में वार्डों के परिसीमन के बाद तीन जनवरी को प्रारूप का प्रकाशन कर दिया गया. नये वार्ड परिसीमन में दावा-आपत्ति की समय सीमा 12 जनवरी तक रहा. इस दौरान कई पंचायतों से लेागों ने दावा-आपत्ति किया. नये परिसीमन में सभी पंचायतों में दो से तीन नये वार्डों की बढ़ोतरी हुई […]
देवघर. जिले के 194 पंचायतों में वार्डों के परिसीमन के बाद तीन जनवरी को प्रारूप का प्रकाशन कर दिया गया. नये वार्ड परिसीमन में दावा-आपत्ति की समय सीमा 12 जनवरी तक रहा. इस दौरान कई पंचायतों से लेागों ने दावा-आपत्ति किया. नये परिसीमन में सभी पंचायतों में दो से तीन नये वार्डों की बढ़ोतरी हुई है. अब 20 जनवरी से पहले बीडीओ के स्तर से दावा-आपत्तियों का निष्पादन होगा. 20 जनवरी को वार्ड परिसीमन का अंतिम प्रकाशन होगा.