50 दिनों में संताल परगना के पांच जिलों से 276 साइबर अपराधी गिरफ्तार, 472 सिमकार्ड व 325 मोबाइल जब्त
50 दिनों में जामताड़ा जिले की पुलिस ने 63 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया. पुलिस द्वारा साइबर अपराधियों के खिलाफ चलाये जाने वाले अभियान में प्रतिबिंब एप बहुत बड़ा मददगार साबित हो रहा है. प्रतिबिंब एप के जरिये पुलिस ने संताल परगना के इन सभी जिलों के साइबर अपराधियों में हड़कंप मच गया है.
देवघर : मुख्यालय के निर्देश पर संताल परगना के पांच जिलों में प्रतिबिंब एप के जरिये पुलिस ने सात नवंबर से साइबर अपराधियों के खिलाफ अभियान शुरू किया. इस क्रम में 60 मोबाइल फोन का लोकेशन ट्रैक किया गया और देवघर सहित जामताड़ा, पाकुड़, गोड्डा व दुमका जिले के साइबर अपराधियों के 52 ठिकानों पर 50 दिनों में छापेमारी की गयी. इस अभियान में संताल परगना के इन पांचों जिलों से 276 साइबर अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. गिरफ्तार साइबर अपराधियों के पास से छापेमारी टीम की पुलिस ने 935 सिम कार्ड व 634 मोबाइल जब्त किये हैं. जब्त सिम कार्ड में प्रतिबिंब द्वारा ट्रैक किये गये 60 सिमकार्ड शामिल हैं. 50 दिनों में की गयी इस कार्रवाई में सबसे अधिक 200 साइबर अपराधियों को देवघर पुलिस ने गिरफ्तार किया है और 32 प्राथमिकी भी दर्ज की. औसतन प्रतिदिन देवघर पुलिस ने चार साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. वहीं, इन 50 दिनों में गोड्डा जिले की पुलिस ने मात्र तीन और पाकुड़ व दुमका जिले की पुलिस ने पांच-पांच साइबर आरोपितों को गिरफ्तार किया है. देवघर व जामताड़ा जिला साइबर अपराधियों का हॉट जोन है. 50 दिनों में जामताड़ा जिले की पुलिस ने 63 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया. पुलिस द्वारा साइबर अपराधियों के खिलाफ चलाये जाने वाले अभियान में प्रतिबिंब एप बहुत बड़ा मददगार साबित हो रहा है. प्रतिबिंब एप के जरिये पुलिस द्वारा चलाये गये इस अभियान से संताल परगना के इन सभी जिलों के साइबर अपराधियों में हड़कंप मच गया है. इन सभी मामलों में पुलिस ने गिरफ्तार साइबर अपराधियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर उन सभी को कोर्ट में पेश कराया. कोर्ट के निर्देश पर पुलिस ने सभी गिरफ्तार साइबर अपराधियों को जेल भेज दिया.
आंकड़े एक नजर में Also Read: देवघर : दुष्कर्म के आरोपी को सात माह बाद भी नहीं गिरफ्तार कर पायी पुलिस, केस उठाने की धमकी दे रहे हैं आरोपी