नवजात शिशु सुरक्षा कार्यक्रम के तहत दो दिवसीय प्रशिक्षण शुरू
फोटो सुभाष में कैप्सन : संवाददाता, देवघरनवजात शिशु सुरक्षा कार्यक्रम के तहत सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में दो दिवसीय प्रशिक्षण श्ििावर की शुरूआत की गई. इसमें जिले के विभिन्न प्रखंडों की तकरीबन 30 से ज्यादा एएनएम ने भाग लिया. उन्हें बतौर मास्टर ट्रेनर डॉ नवल किशोर, डॉ संचयन व डॉ मनीष कुमार ने नवजात […]
फोटो सुभाष में कैप्सन : संवाददाता, देवघरनवजात शिशु सुरक्षा कार्यक्रम के तहत सिविल सर्जन कार्यालय के सभागार में दो दिवसीय प्रशिक्षण श्ििावर की शुरूआत की गई. इसमें जिले के विभिन्न प्रखंडों की तकरीबन 30 से ज्यादा एएनएम ने भाग लिया. उन्हें बतौर मास्टर ट्रेनर डॉ नवल किशोर, डॉ संचयन व डॉ मनीष कुमार ने नवजात शिशुओं की रक्षा से संबंधित कई टेक्नीकल जानकारी दी. डॉ नवल ने बताया कि यूनिसेफ के ताजा आंयकड़ों के अनुसार दुनियाभर में 10 लाख नवजात बच्चों की श्वांस की समस्या(बर्थ एक्सपेसिया) के कारण मौत हो जाती है. इनमें से तीन लाख शिशु सिर्फ भारत देश में मरते हैं. इसके रोकथाम के लिए एएनएम को प्रशिक्षण के दौरान पुनर्जीवन की प्रक्रिया की जानकारी दी गई. यदि पीएचसी लेबल पर समस्या हो गई तो फौरन उन्हें हाइयर सेंटर भेजने की व्यवस्था करें. प्रशिक्षक ने बताया कि यह प्रशिक्षण दो दिनों तक चलेगा.