अगले पांच वर्ष तक जनता की सेवा करते रहेंगे : अभयकांत

देवघर: जरमुंडी विधानसभा सीट से अभयकांत प्रसाद भाजपा के टिकट पर 1985 में विधायक चुने गये. उसके बाद 2001 में राज्यसभा सांसद चुने गये. इस दौरान श्री प्रसाद भाजपा के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष भी रहे. अजरुन मुंडा सरकार के कार्यकाल में अभयकांत प्रसाद राज्य समन्वय समिति के सदस्य भी थे.... संगठन में अच्छी पकड़ रखने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2015 9:06 AM
देवघर: जरमुंडी विधानसभा सीट से अभयकांत प्रसाद भाजपा के टिकट पर 1985 में विधायक चुने गये. उसके बाद 2001 में राज्यसभा सांसद चुने गये. इस दौरान श्री प्रसाद भाजपा के झारखंड प्रदेश अध्यक्ष भी रहे. अजरुन मुंडा सरकार के कार्यकाल में अभयकांत प्रसाद राज्य समन्वय समिति के सदस्य भी थे.

संगठन में अच्छी पकड़ रखने वाले अभयकांत प्रसाद अपने क्षेत्र में बम बाबू के नाम से भी जाने जाते हैं. जेपी मूवमेंट में बम बाबू का संताल परगना में अहम भूमिका थी.

क्षेत्र की जनता में उनकी एक अलग पहचान है. बताया जाता है कि संगठन में अच्छी पकड़ होने के कारण ही अभयकांत प्रसाद इस बार जरमुंडी सीट से विधानसभा का टिकट मिला. श्री प्रसाद आज भी बेबाक ढंग से पार्टी व संगठन के लिए समर्पित ढंग से काम करने की बात करते हैं. उन्होंने कहा कि जनसेवा व राष्ट्रभक्ति की भावना लिये जनता के बीच हमेशा रहा हूं. पद पर रहें या नहीं रहे जनता की ज्वलंत समस्याओं के निराकरण का सत्त प्रयास करते रहे हैं. पहले भी क्षेत्र की समस्याओं को सरकार तक पहुंचाने का काम करते हैं.

यह हमेशा बरकरार रहेगा. उन्होंने कहा कि अति विश्वास व भीतरघात के कारण उनकी हार हुई. बावजूद जनता ने जो जनादेश दिया है उसका सम्मान करते हैं. अगले पांच वर्ष तक जनता की सेवा में संघर्षरत रहेंगे. नरेंद्र मोदी के सपनों को पूरा करने में सिपाही के तरह कार्य करेंगे. झारखंड में भ्रष्टाचार खत्म करने के लिए सरकार के संज्ञान में लायेंगे. सरकार की योजनाओं को जनता के बीच लेकर जायेंगे. रघुवर दास के नेतृत्व में एक खुशहाल झारखंड के निर्माण में तत्पर रहेंगे. उन्होंने कहा कि वे दल के समर्पित कार्यकर्ता बने रहेंगे. पार्टी के निर्देश पर काम चलता रहेगा.