एसएलआर डिब्बा में यात्रा करते सात गिरफ्तार
प्रतिनिधि, जसीडीह ट्रेनों व यात्रियों की सुरक्षा को लेकर मंगलवार को जसीडीह के आरपीएफ इंस्पेक्टर डीके पांडेय के नेतृत्व में आरपीएफ पदाधिकारियों व जवानों ने स्टेशन व ट्रेनों में घंटों चेकिंग अभियान चलाया. इस अभियान के दौरान एसएलआर डिब्बा में यात्रा करते सात लोगों को गिरफ्तार किया गया. आरपीएफ ने बताया कि स्टेशन व ट्रेनों […]
प्रतिनिधि, जसीडीह ट्रेनों व यात्रियों की सुरक्षा को लेकर मंगलवार को जसीडीह के आरपीएफ इंस्पेक्टर डीके पांडेय के नेतृत्व में आरपीएफ पदाधिकारियों व जवानों ने स्टेशन व ट्रेनों में घंटों चेकिंग अभियान चलाया. इस अभियान के दौरान एसएलआर डिब्बा में यात्रा करते सात लोगों को गिरफ्तार किया गया. आरपीएफ ने बताया कि स्टेशन व ट्रेनों में चेकिंग अभियान के क्रम 18184 डाउन दानापुर-टाटा एक्सप्रेस के एसएलआर बोगी में अवैध रूप से यात्रा कर रहे सात यात्री को पकड़ा गया. उन्होंने बताया कि पकड़े गये लोगों को रेलवे एक्ट के तहत कार्रवाई कर रेलवे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. वहीं अवैध रूप से सवारी खोजने के लिए प्लेटफॉर्म में प्रवेश करने के आरोप में दो ऑटो चालकों को पकड़ा गया. जिन्हें चेतावनी देकर छोड़ा गया.