संवाददाता, देवघरआर मित्रा इंटर कॉलेज परिसर में स्टूडेंट ओलिंपिक एसोसिएशन ऑफ झारखंड की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता अमित रोज ने की. इसमें छात्र-छात्राओं को खेल से जोड़ने पर जोर दिया गया. प्रांत में छात्र-छात्राओं के बीच खेलों को बढ़ावा दिया जायेगा. इसके लिए विभिन्न खेलों का आयोजन किया जायेगा. इस संबंध में अमित सिंह ने कहा कि झारखंड के स्टूडेंट खेल से दूर हो रहे हैं. संगठन का मकसद छात्र-छात्राओं को खेल से जोड़ना है. स्वस्थ शरीर रहने से ही पढ़ाई में अव्वल हो सकता है. स्वस्थ शरीर के लिए खेल में हिस्सा लेना अनिवार्य होता है. इसमें डीएसए सचिव युधिष्ठिर प्रसाद राय, सचिव वीरेंद्र कुमार सिंह, उपाध्यक्ष संतोष चौरसिया, कोषाध्यक्ष आकाश गुटगुटिया, मनोज मिश्रा, अनिल राजपाल, राम प्रवेश सिंह, सिंह, चंदन कुमार, जीवेश कुमार सिंह, विवेक कुमार, राहुल कुमार, राजीव रंजन, वीरेंद्र अग्रवाल आदि सराहनीय भूमिका निभा रहे हैं.
झारखंड स्टूडेंट ओलिंपिक एसोसिएशन की हुई बैठक
संवाददाता, देवघरआर मित्रा इंटर कॉलेज परिसर में स्टूडेंट ओलिंपिक एसोसिएशन ऑफ झारखंड की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता अमित रोज ने की. इसमें छात्र-छात्राओं को खेल से जोड़ने पर जोर दिया गया. प्रांत में छात्र-छात्राओं के बीच खेलों को बढ़ावा दिया जायेगा. इसके लिए विभिन्न खेलों का आयोजन किया जायेगा. इस संबंध में अमित सिंह ने […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है