पार्षद पतंजलि नारायण सुमन ने बांटे कंबल

फोटो सिटी में पतंजलि नारायण सुमन के नाम से है. कैप्सन : जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरित करते पार्षद पतंजलि नारायण सुमन.संवाददाता, देवघरदेवघर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर तीन में पार्षद पंतजलि नारायण सुमन ने क्षेत्र के जरूरतमंद तबके के डेढ़ सौ लोगों के बीच कंबल बांटे. पार्षद ने कहा कि निगम से प्राप्त […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2015 8:04 PM

फोटो सिटी में पतंजलि नारायण सुमन के नाम से है. कैप्सन : जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरित करते पार्षद पतंजलि नारायण सुमन.संवाददाता, देवघरदेवघर नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर तीन में पार्षद पंतजलि नारायण सुमन ने क्षेत्र के जरूरतमंद तबके के डेढ़ सौ लोगों के बीच कंबल बांटे. पार्षद ने कहा कि निगम से प्राप्त 100 कंबल जरूरतमंदों के बीच बांटा गया. साथ ही निजी तौर पर भी 40 अतिरिक्त कंबल खरीदकर जरूरतमंदों के बीच बांटेा. ठंड में इससे जरूरतमंद परिवारों को काफी लाभ मिलेगा. मौके पर पार्षद के अलावा वशिष्ट नारायण सुमन, शर्मिला रजक, प्रकाश मंडल, कैलाशपति सिन्हा, कमलेश, सुभाष आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version