चौकीदारों ने मांगों के समर्थन में दिखायी एकजुटता
फोटो हे सुभाष के फोल्डर में – 20 सूत्री मांगों का सौंपा डीसी को ज्ञापनविधि संवाददाता, देवघरझारखंड राज्य सरदार एवं चौकीदार संघ देवघर शाखा के तत्वावधान में चौकीदारों ने अपनी मांगों के समर्थन में समाहरणालय गेट के समक्ष प्रदर्शन किया. इसमें जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से सैकड़ों की तादाद में चौकीदारों ने हिस्सा लिया. […]
फोटो हे सुभाष के फोल्डर में – 20 सूत्री मांगों का सौंपा डीसी को ज्ञापनविधि संवाददाता, देवघरझारखंड राज्य सरदार एवं चौकीदार संघ देवघर शाखा के तत्वावधान में चौकीदारों ने अपनी मांगों के समर्थन में समाहरणालय गेट के समक्ष प्रदर्शन किया. इसमें जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों से सैकड़ों की तादाद में चौकीदारों ने हिस्सा लिया. धरना-प्रदर्शन का नेतृत्व संघ के अध्यक्ष अनिरूद्ध आजाद ने किया. उन्होंने इस अवसर पर समाहरणालय गेट के पास चौकीदारों की समस्याओं को लेकर नारे लगाये व शीघ्र समाधान नहीं होने पर चरणबद्ध तरीके से आंदोलन चलाने की बात कही. श्री आजाद ने कहा कि चौकीदारों को चौकीदार मैनुअल के अनुसार काम नहीं लिया जा रहा है जो चिंता का विषय है. इस अवसर पर यमुना प्रसाद दास, कामदेव मिर्धा, युगल मिर्धा, महेंद्र मंडल, प्रभाकर राय, नकुल सिंह आदि ने संबोधित किया. संघ की ओर से 20 सूत्री मांगों का ज्ञापन डीसी को दिया.प्रमुख मांगें- कार्य के दौरान मौत होने पर चौकीदारों के आश्रितों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा दिया जाये.- चौकीदारी मैनुअल के अनुसार चौकीदारों से काम लिया जाये.- सबों को एसीपी का लाभ दिया जाये – जागीर की जमीन को वर्तमान चौकीदारों के नाम लगानधार्य किया जाये- रिटायर्ड व मृतक चौकीदारों के आश्रितों को पेंशन दिया जाये- चौकीदारों को चतुर्थवर्गीय कर्मचारी की सुविधा मिले आदि.