विद्युत विभाग का रेड डे
– सारठ सब डिवीजन में सर्वाधिक 36 रेड- देवघर सब डिवीजन में सर्वाधिक 14 एफआइआरसंवाददाता, देवघरझारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड के निर्देश पर मंगलवार को विद्युत अंचल देवघर में रेड डे मनाया गया. देवघर सब डिवीजन सहित जसीडीह, सारठ व मधुपुर सब डिवीजन में विभाग ने 106 रेड किया. बिजली चोरी के आरोप में 36 […]
– सारठ सब डिवीजन में सर्वाधिक 36 रेड- देवघर सब डिवीजन में सर्वाधिक 14 एफआइआरसंवाददाता, देवघरझारखंड ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड के निर्देश पर मंगलवार को विद्युत अंचल देवघर में रेड डे मनाया गया. देवघर सब डिवीजन सहित जसीडीह, सारठ व मधुपुर सब डिवीजन में विभाग ने 106 रेड किया. बिजली चोरी के आरोप में 36 लोगों पर संबंधित थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया. आरोपितों पर विभाग ने 2.21 लाख रुपये फाइन किया. विद्युत कार्यपालक अभियंता रामजन्म यादव ने बताया कि जसीडीह सब डिवीजन में 16 रेड, सात एफआइआर तथा 28 हजार रुपये फाइन हुआ. सारठ सब डिवीजन में 36 रेड, नौ एफआइआर व 36 हजार फाइन, मधुपुर सब डिवीजन में 20 रेड, छह एफआइआर व 56 हजार फाइन तथा देवघर सब डिवीजन में 34 रेड, 14 एफआइआर व 1.01 लाख फाइन हुआ. रेड में सहायक अभियंता सहित क्षेत्र के कनीय अभियंता आदि शामिल थे.