पीडीएस डीलर के खिलाफ एफआइआर का निर्देश

-डीलर बासुदेव बरनवाल पर चावल वितरण में गड़बड़ी का आरोप – एमओ ने औचक निरीक्षण कर डीलर द्वारा गड़बड़ी पाया – एमओ ने डीलर के खिलाफ एसडीओ को किया रिपोर्ट संवाददाता, देवघर गत दिनों मोहनपुर एमओ ने मोहनपुर थानांतर्गत तंुबाबेल पंचायत के सिरसानुनथर गांव में औचक निरीक्षण करते हुए डीलर बासुदेव बरनवाल के यहां जांच […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 13, 2015 11:04 PM

-डीलर बासुदेव बरनवाल पर चावल वितरण में गड़बड़ी का आरोप – एमओ ने औचक निरीक्षण कर डीलर द्वारा गड़बड़ी पाया – एमओ ने डीलर के खिलाफ एसडीओ को किया रिपोर्ट संवाददाता, देवघर गत दिनों मोहनपुर एमओ ने मोहनपुर थानांतर्गत तंुबाबेल पंचायत के सिरसानुनथर गांव में औचक निरीक्षण करते हुए डीलर बासुदेव बरनवाल के यहां जांच की गई. इस क्रम में डीलर पर भंडार पंजी में गड़बड़ी करने लाभूकों का माह नवंबर 2014 में अनाज का सही वितरण न करने के आरोप में तत्काल इनके आवंटन पर रोक लगा दी गई है. साथ ही इनके खिलाफ निलंबन की अनुसंशा की गई है. डीलर पर आरोप है कि उसके दुकान के बाहर नोटिस बोर्ड नहीं लगा पाया. उसने नवंबर-2014 के चावल वितरण (अन्त्योद्वय, बीपीएल व अतिरिक्त बीपीएल) का डाटा दर्ज कर रखा था. दिसंबर का चावल 10 दिसंबर तक उठाव नहीं किया गया जबकि भंडार पंजी में चार दिसंबर तक की इंट्री की गई थी. ये मामला लाभूकों को ठगने व कालाबाजारी करने का बनता है. इस मामले में एमओ ने डीलर के खिलाफ अनुमंडल पदाधिकारी जय ज्योति सामंता के समक्ष रिपोर्ट कर दी. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीओ ने मोहनपुर थाना प्रभारी को तत्काल डीलर के खिलाफ भादवि व आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा-सेवन इसी के तहत प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया है.

Next Article

Exit mobile version