डॉ सतीश ठाकुर मामले में निंदा प्रस्ताव पारित

देवघर: बुधवार को आइएमए की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता डॉ जेके चौधरी ने की. बैठक में डॉ सतीश ठाकुर पर मोहनपुर पुलिस द्वारा सीधे प्राथमिकी दर्ज करने की घटना को समिति ने गंभीरता से लिया है. प्राथमिकी दर्ज करनेवाले पुलिस पदाधिकारी के विरुद्ध सर्व सम्मति से निंदा प्रस्ताव पारित किया है. बैठक में कहा गया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2013 9:13 AM

देवघर: बुधवार को आइएमए की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता डॉ जेके चौधरी ने की. बैठक में डॉ सतीश ठाकुर पर मोहनपुर पुलिस द्वारा सीधे प्राथमिकी दर्ज करने की घटना को समिति ने गंभीरता से लिया है. प्राथमिकी दर्ज करनेवाले पुलिस पदाधिकारी के विरुद्ध सर्व सम्मति से निंदा प्रस्ताव पारित किया है. बैठक में कहा गया कि सर्वोच्च न्यायालय के स्थापित न्याय सिद्धांत की अवहेलना की गयी है.

न्यायालय द्वारा कहा गया है कि जांच पदाधिकारी निष्पक्ष रूप से कार्यवाही प्रारंभ करने से पूर्व समर्थ चिकित्सा पदाधिकारी या सरकारी चिकित्सा पदाधिकारी के परामर्श प्राप्त करने के बाद ही आगे की कार्रवाई कर सकती है, लेकिन डॉ सतीश ठाकुर मामले में ऐसा नहीं किया गया है.

भविष्य में किसी अन्य चिकित्सा पदाधिकारियों के साथ इस तरह की पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए. मौके पर डॉ एससी चौधरी, डॉ रमन कुमार, डॉ एनसी गांधी, डॉ आरएन प्रसाद, डॉ सतीश ठाकुर, डॉ आरके चौरसिया, डॉ राजीव पांडे व अन्य चिकित्सक उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version