विरोध में सड़क जाम

जसीडीह: देवघर प्रखंड के मानिकपुर पंचायत भवन में श्रावणी मेला को लेकर ठहरे एसटीएफ जवानों में पिंटू शर्मा द्वारा मानिकपुर के एक स्कूली छात्र के साथ छेड़खानी की. इससे ग्रामीण उग्र हो गये और मानिकपुर भाया दर्दमारा रोड को घंटों जाम कर दिया. साथ ही जवान पर कार्रवाई करने व मानिकपुर पंचायत भवन से पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 25, 2013 9:13 AM

जसीडीह: देवघर प्रखंड के मानिकपुर पंचायत भवन में श्रावणी मेला को लेकर ठहरे एसटीएफ जवानों में पिंटू शर्मा द्वारा मानिकपुर के एक स्कूली छात्र के साथ छेड़खानी की. इससे ग्रामीण उग्र हो गये और मानिकपुर भाया दर्दमारा रोड को घंटों जाम कर दिया. साथ ही जवान पर कार्रवाई करने व मानिकपुर पंचायत भवन से पुलिस कर्मियों का शिविर को हटाने की मांग को लेकर रोड पर जमे रहे. सूचना पाकर मुखिया संजय कुमार शर्मा जाम स्थल पहुंचे. उन्होंने देवघर एसपी प्रभात कुमार को एसटीएफ जवान द्वारा छात्र के साथ किये हरकत की घटना की जानकारी दी.

वहीं जिले के वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर बीडीओ प्यारे लाल, डीएसपी सहदेव साव, थाना प्रभारी राम बाबू मंडल,एसआइ श्री हांसदा दल-बल मानिकपुर जाम स्थल पहुंचे. साथ ही आक्रोशित ग्रामीणों से घटना की जानकारी लेकर समझाया और एसटीएफ हवलदार एलबी क्षत्रिय और एसटीएफ शिविर इंचार्ज एसआइ आरके वर्मा से बात की. पदाधिकारियों द्वारा एसटीएफ जवान पिंटू शर्मा पर निलंबन कर कार्रवाई करने के आश्वासन दिये जाने पर ग्रामीण शांत हुए और रोड जाम हटाया.

एसपी ने एसटीएफ जवान को किया निलंबित : विधायक
विधायक सुरेश पासवान ने मानिकपुर गांव के छात्र के साथ छेड़खानी की घटना को लेकर एसपी प्रभात कुमार से बात कर एसटीएफ जवान पर कार्रवाई करने की मांग की. विधायक ने कहा कि एसपी ने आरोपित एसटीएफ जवान पिंटू शर्मा को निलंबित कर वापस हेड क्वार्टर भेजने की जानकारी दी.

Next Article

Exit mobile version