प्रतिनिधि,जसीडीह जसीडीह स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार पर बुधवार को एक व्यक्ति (35) की लाश मिली. सूचना पाकर जीआरपी घटनास्थल पहुंच लाश को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेज दिया. जीआरपी जसीडीह थाना प्रभारी मधुसूदन डे ने बताया कि मृतक ब्लू रंग का शर्ट, पुराना मटमैले रंग का हाफ स्वेटर पहना हुआ था. जबकि पहचान के लिए कोई सामान नहीं मिला. इस संबंध में जीआरपी थाने में यूडी कांड संख्या-1/15 दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि उक्त व्यक्ति की मृत्यु कैसे हुई इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही हो पायेगा. वहीं लोगों की मानें तो उस व्यक्ति की मृत्यु ठंड से हो गयी है. क्योंकि मृतक के शरीर पर गरम कपड़े नहीं थे.
प्लेटफार्म नंबर चार पर मिली एक व्यक्ति की लाश
प्रतिनिधि,जसीडीह जसीडीह स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर चार पर बुधवार को एक व्यक्ति (35) की लाश मिली. सूचना पाकर जीआरपी घटनास्थल पहुंच लाश को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए देवघर भेज दिया. जीआरपी जसीडीह थाना प्रभारी मधुसूदन डे ने बताया कि मृतक ब्लू रंग का शर्ट, पुराना मटमैले रंग का हाफ स्वेटर पहना हुआ था. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement