अशोक व जवाहर के केस की आज होगी सुनवाई
मामला : नौकरी का झांसा देकर यौन शोषण करने काविधि संवाददाता, देवघरएडीजे दो की अदालत में चल रहे महिला यौन शोषण के मामले की सुनवाई की तिथि 15 जनवरी को निर्धारित की गयी है. यह डेट पहले से ही गवाही के लिए चला आ रहा है. सेशन केस नंबर 425/13 राज्य बनाम अशोक प्रसाद व […]
मामला : नौकरी का झांसा देकर यौन शोषण करने काविधि संवाददाता, देवघरएडीजे दो की अदालत में चल रहे महिला यौन शोषण के मामले की सुनवाई की तिथि 15 जनवरी को निर्धारित की गयी है. यह डेट पहले से ही गवाही के लिए चला आ रहा है. सेशन केस नंबर 425/13 राज्य बनाम अशोक प्रसाद व अन्य में अभियोजन पक्ष से पीडि़ता समेत एक दर्जन लोगों की गवाही हो चुकी है. मामला दर्ज होने के बाद जब्त किये गये मोबाइल का प्रदर्श न्यायालय के समक्ष होना बाकी है. इस केस का स्पीडी ट्रायल जारी है जिसमें तत्कालीन जिला कल्याण पदाधिकारी अशोक प्रसाद व तत्कालीन जिला जन संपर्क पदाधिकारी जवाहर कुमार आरोपित है. मुकदमे का सूचक बरमसिया रिफ्यूजी कॉलोनी की रहने वाली एक महिला है जिन्होंने महिला थाना में केस दर्ज कराया था और आरोपित द्वय की गिरफ्तारी हुई थी. दर्ज मुकदमा में नौकरी का झांसा देकर लंबे समय तक यौन शोषण का आरोप है.