श्रीरानी शक्ति दादी माता जी सेवा सोसाइटी ने बांटे कंबल
संवाददाता, देवघरमकर संक्रांति के अवसर पर श्री रानी शक्ति दादी माताजी सेवा सोसाइटी के तत्वावधान में गरीबों के बीच कंबल व ऊनी चादर बांटी गयी. इस अवसर पर गरीबों को खिचड़ी खिलाया गया. इस संबंध में संगीता मोदी ने बताया कि मकर संक्रांति दान का पर्व है. इस दिन स्नान के बाद दान देने की […]
संवाददाता, देवघरमकर संक्रांति के अवसर पर श्री रानी शक्ति दादी माताजी सेवा सोसाइटी के तत्वावधान में गरीबों के बीच कंबल व ऊनी चादर बांटी गयी. इस अवसर पर गरीबों को खिचड़ी खिलाया गया. इस संबंध में संगीता मोदी ने बताया कि मकर संक्रांति दान का पर्व है. इस दिन स्नान के बाद दान देने की परंपरा है. इस दिन भगवान सूर्य धनु राशि को छोड़ कर मकर राशि में प्रवेश करते हैं. इसलिए दान की काफी महत्ता है. इसी को ध्यान में रखते हुए सेवा सोसाइटी ने लगभग 200 गरीबों को भोजन करा कर गर्म कपड़े दिये. इसमें सोसाइटी के लोगों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया.