9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाराज की घातक गेंदबाजी से बुलडोजर की जीत

-झटके तीन विकेट-बने मैन ऑफ द मैच-साकिब का अर्द्धशतकीय पारी गयी बेकार-बनाये थे 50 रन-आज होगा बुलडोजर का मुकाबला समरसेठ सेसंवाददाता, देवघरविक्की महाराज के शानदार प्रदर्शन से रोमांचक मैच में रांगा मोड़ बुलडोजर ने किंग्स इलेवन को नौ रनों से पराजित कर दिया. महाराज ने तीन विकेट झटके. उसे मैन ऑफ द मैच से नवाजा […]

-झटके तीन विकेट-बने मैन ऑफ द मैच-साकिब का अर्द्धशतकीय पारी गयी बेकार-बनाये थे 50 रन-आज होगा बुलडोजर का मुकाबला समरसेठ सेसंवाददाता, देवघरविक्की महाराज के शानदार प्रदर्शन से रोमांचक मैच में रांगा मोड़ बुलडोजर ने किंग्स इलेवन को नौ रनों से पराजित कर दिया. महाराज ने तीन विकेट झटके. उसे मैन ऑफ द मैच से नवाजा गया. उसने किंग्स इलेवन के साकिब की अर्द्धशतकीय पारी बेकार कर दी. जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में केके स्टेडियम में आयोजित जिलास्तरीय बी डिवीजन मैच में बुलडोजर ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट खोकर 125 रनों का लक्ष्य विपक्षी टीम के सामने रखी. इसमें रवि ने नाबाद 34, लक्ष्मण ने 31, रोबिन व सौरभ ने सात-सात रनों का योगदान दिया. किंग्स इलेवन की ओर से गेंदबाजी करते हुए श्याम ने 16 रन देकर दो विकेट, रमेश कुमार, फलाहारी व शहाबुद्दीन ने एक -एक विकेट झटके. दो विकेट रन आउट हुआ. जवाब में उतरी किंग्स इलेवन ने 20 ओवर में नौ विकेट खोकर 116 रन ही बना सकी. वह नौ रनों से मैच हार गयी. इसमें साकिब ने 50, वसीम ने 21, रमेश ने नौ व पवन ने पांच रनों का योगदान दिया. बुलडोजर की ओर से गेंदबाजी करते हुए विक्की महाराज ने 13 रन देकर तीन विकेट, राहुल कुमार ने 15 रन देकर दो विकेट व मौसम ने एक विकेट झटके. तीन विकेट रन आउट हो गयी. पंकज राज, सोनू गुप्ता अंपायर व परिणव मिश्रा स्कोरर की भूमिका में थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें