बस व ऑटो किराये की समीक्षा के लिए बैठक आज

देवघर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से अनुमंडल पदाधिकारी व जिला परिवहन पदाधिकारी से देवघर में बस व ऑटो भाड़े की समीक्षा की मांग की है. मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीओ जेजे सामंता ने गुरूवार को संध्या 3.30 बजे अनुमंडल कार्यालय में एक बैठक आहुत की है. इसमें डीटीओ के अलावा देवघर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2015 12:03 AM

देवघर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से अनुमंडल पदाधिकारी व जिला परिवहन पदाधिकारी से देवघर में बस व ऑटो भाड़े की समीक्षा की मांग की है. मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीओ जेजे सामंता ने गुरूवार को संध्या 3.30 बजे अनुमंडल कार्यालय में एक बैठक आहुत की है. इसमें डीटीओ के अलावा देवघर के बीडीओ, सीओ व पर्यटन पदाधिकारी तथा बाजार समिति के पणण पदाधिकारी यातायात प्रभारी, सभी पेट्रोल पंप मालिक, नगर व जसीडीह थाना प्रभारी के साथ बस, ऑटो, ट्रेकर आनर एसोसिएशन के अध्यक्ष को आमंत्रित किया गया है. ताकि इस पर सार्थक विचार किया जा सके.

Next Article

Exit mobile version