profilePicture

साइबर क्राइम के मामले मे पुलिस ने गहन छापेमारी अभियान चलाया

– जिले के पालोजोरी व दुमका जिले के मसलिया थाना क्षेत्र में की छापेमारी – फरजी बैंक खाता से पैसों की हेराफेरी मामले की जांच का – चार युवकों से हो रही है पूछताछ, एक दूबराजपुर गांव का प्रतिनिधि, पालोजोरीबीते दो दिनों से देवघर एसडीपीओ दीपक पांडे के नेतृत्व में जिले के कई पुलिस पदाधिकारी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2015 12:03 AM

– जिले के पालोजोरी व दुमका जिले के मसलिया थाना क्षेत्र में की छापेमारी – फरजी बैंक खाता से पैसों की हेराफेरी मामले की जांच का – चार युवकों से हो रही है पूछताछ, एक दूबराजपुर गांव का प्रतिनिधि, पालोजोरीबीते दो दिनों से देवघर एसडीपीओ दीपक पांडे के नेतृत्व में जिले के कई पुलिस पदाधिकारी पोलोजोरी थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में सघन छापेमारी अभियान चला रहे हैं. इस अभियान में नगर पुलिस इंस्पेक्टर, पालोजोरी इंस्पेक्टर एमआर भार्गव, टाउन थाना जेएसआई मनोज गुप्ता, पालोजोरी थाना प्रभारी बिनेश लाल सहित कई पुलिस अधिकारी शामिल थे़ अभियान के क्रम में पुलिस पदाधिकारियों ने पड़ोसी जिले के दुमका के मसलिया थाना क्षेत्र में छानबीन की. हालांकि इस संबंध मंे पुलिस के कोई भी पदाधिकारी कुछ भी बोलने से इंकार कर रहे हैं. मगर सूत्रों से जानकारी के अनुसार बैंक खाते की छानबीन के साथ उसके खाता धारक की तलाश में पुलिस लगातार अनुसंधान कर रही है. इस क्रम में पूछताछ के लिए कुछ लोगों को थाना लाया गया है़ बताया जाता है कि एक चर्चित अपराधिक घटना के सिलसिले में पालोजोरी क्षेत्र से चार युवकों को पुलिस ने पुछताछ के लिए हिरासत में लिया है. इनमें से दुबराजपुर गांव का बताया जाता है़

Next Article

Exit mobile version