प्लस टू व हाइस्कूलों में लगेगा बायोमीट्रिक सिस्टम
देवघर: देवघर के सरकारी उच्च विद्यालयों में भी अटेंडेंस बनाने के लिए गुरु जी को अब अंगूठा दिखाना होगा. अटेंडेंस बनाने के लिए गुरु जी को न सिर्फ नित्य दिन स्कूल पहुंचना होगा. बल्कि समय का भी सख्ती से अनुपालन करना होगा. वरना गुरु जी का अटेंडेंस विलंब से शो करेगा. विभागीय पहल पर देवघर […]
देवघर: देवघर के सरकारी उच्च विद्यालयों में भी अटेंडेंस बनाने के लिए गुरु जी को अब अंगूठा दिखाना होगा. अटेंडेंस बनाने के लिए गुरु जी को न सिर्फ नित्य दिन स्कूल पहुंचना होगा. बल्कि समय का भी सख्ती से अनुपालन करना होगा.
वरना गुरु जी का अटेंडेंस विलंब से शो करेगा. विभागीय पहल पर देवघर के उच्च विद्यालय में बायोमीट्रिक मशीन लगाने का काम जल्द आरंभ होगा. स्कूलों में बायोमीट्रिक मशीन लगाने के लिए प्रथम चरण में 10 डिवाइस जिला शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय को प्राप्त हुआ है. प्रथम चरण में प्राप्त बायोमीट्रिक को चिह्न्ति 10 स्कूलों में भेजा जायेगा.
जिलास्तर पर चिह्न्ति किये गये विद्यालय में प्लस टू उच्च विद्यालय सारवां, आरबीजेपीएस प्लस टू स्कूल बभनगामा, आरएल सर्राफ हाइस्कूल देवघर, श्रीमती अनारकली प्लस टू उच्च विद्यालय पालोजोरी, प्लस टू हाइस्कूल मोहनपुर, अंची देवी सर्राफ प्लस टू हाइस्कूल मधुपुर, आरके हाइस्कूल मारगोमुंड एवं आरएम प्लस टू उच्च विद्यालय करौं शामिल है.
‘अटेंडेंस बनाने के लिए विभाग द्वारा बायो मीट्रिक सिस्टम उपलब्ध कराया गया है. प्रथम चरण में उपलब्ध कराये गये बायो मीट्रिक को चिह्रित स्कूलों में इंस्टॉल कर चालू किया जायेगा.’
– शशि कुमार मिश्र
जिला शिक्षा पदाधिकारी देवघर.