रिखियापीठ में मां अन्नपूर्णा की हुई पूजा
रिखियापीठ : मकर संक्रांति पर रिखियापीठ में मां अन्नपूर्णा की पूजा हुई. रिखिया की कन्याओं ने देश-विदेश से आये शिष्यों की मौजूदगी में अन्नपूर्णा क्षेत्रम में मां अन्नपूर्णा की आराधना की. मां अन्नपूर्णा की पूजा नये अन्न से की गयी. इस अवसर पर कन्याओं ने गुरु व भगवान शिव को समर्पित कीर्तन भी प्रस्तुत किया. […]
रिखियापीठ : मकर संक्रांति पर रिखियापीठ में मां अन्नपूर्णा की पूजा हुई. रिखिया की कन्याओं ने देश-विदेश से आये शिष्यों की मौजूदगी में अन्नपूर्णा क्षेत्रम में मां अन्नपूर्णा की आराधना की. मां अन्नपूर्णा की पूजा नये अन्न से की गयी. इस अवसर पर कन्याओं ने गुरु व भगवान शिव को समर्पित कीर्तन भी प्रस्तुत किया.
मकर संक्रांति पर लगभग तीन हजार कन्या-बटुकों को ‘खिचड़ी’ का भोजन कराया गया. रिखियापीठ में 15 जनवरी को भी सुबह नौ बजे से विशेष अनुष्ठान होगा व हजारों कन्या-बटुकों ‘दही-चूड़ा’ ग्रहण कराया जायेगा. रिखियापीठ में ग्रामीणों के बीच शतचंडी महायज्ञ का प्रसाद वितरण किया गया.
ग्रामीणों में देवी दुर्गा का प्रसाद वितरण पिछले एक माह से प्रत्येक दिन हो रहा है. रिखियापीठ में प्रत्येक वर्ष मकर संक्रांति उत्सव की परंपरा परमहंस स्वामी सत्यानंदजी द्वारा की गयी थी.