तपोवन के परंपरागत मेले में उमड़ी भीड़
फोटो : तपोवन के नाम से फोल्डर- मेले में आज भी प्राकृतिक वस्तुओं का डिमांडसंवाददाता, देवघरमकर संक्रांति पर पर्यटन स्थल तपोवन में गुरुवार को परंपरागत मेले में हजारों की भीड़ उमड़ी. सुबह आठ बजे से ही लोगों की भीड़ तपोवन में जुटने लगी व देर शाम तक लोगों ने मेले का लुत्फ उठाया. मेले की […]
फोटो : तपोवन के नाम से फोल्डर- मेले में आज भी प्राकृतिक वस्तुओं का डिमांडसंवाददाता, देवघरमकर संक्रांति पर पर्यटन स्थल तपोवन में गुरुवार को परंपरागत मेले में हजारों की भीड़ उमड़ी. सुबह आठ बजे से ही लोगों की भीड़ तपोवन में जुटने लगी व देर शाम तक लोगों ने मेले का लुत्फ उठाया. मेले की संस्कृति आज भी बरकरार है. तपोवन मेले में प्राकृतिक वस्तुओं की बिक्री आज भी जमकर हो रही है. इसमें मिट्टी के बरतन, घड़ा, खिलौना, बांस से निर्मित डाला व सूप की खूब बिक्री हुई. तपोवन मेले की पहचान बैंगनी व पकौड़े की बिक्री भी जमकर हुई. मेले में आये लोगों ने तपोवन पहाड़ की गुफा व चोटियों का आनंद उठाया. मेले की सुरक्षा व्यवस्था में कुंडा थाने की पुलिस थी. बावजूद तपोवन मार्ग पर थोड़ी अव्यवस्था थी. इस मेले में मोहनपुर, देवघर शहर, घोरमारा, सारवां, जरमुंडी, जयपुर, कुंडा, चांदडीह व बलियाचौकी क्षेत्र से लोग आये थे. सारठ विधायक ने किया सूचना केंद्र का उदघाटनमेला में झारखंड विकास मोरचा के सूचना-प्रसार केंद्र का उदघाटन सारठ विधायक रणधीर सिंह ने किया. श्री सिंह ने कहा कि जिले में तपोवन जैसे कई धार्मिक व पर्यटन स्थल को विकसित करने से रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. मेला के संचालन व्यवस्था में शामिल जिला परिषद सदस्य दिलीप ठाकुर ने कहा कि तपोवन को पर्यटन के क्षेत्र में और भी विकसित करने की जरूरत है. मेला शुक्रवार को भी रहेगा. मौके पर संजय ठाकुर, गोविंद यादव, चंद्रशेखर रजक, संजय जायसवाल व नुरुल हसन आदि मेला व्यवस्था में थे.
