नावाडीह गांव में लगी आग, हजारों की संपत्ति जली

प्रतिनिधि,जसीडीह देवघर प्रखंड के टावाघाट पंचायत अंतर्गत नावाडीह गांव के लक्ष्मण पुजहर के घर में गुरुवार की शाम अचानक आग लग गयी. इस घटना में हजारों रुपये का सामान जल कर राख हो गया. सूचना पाकर पंचायत के मुखिया राकेश रंजन अग्निशमन दस्ता के साथ नावाडीह गांव पहुंचे व ग्रामीणों की मदद से आग पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2015 9:03 PM

प्रतिनिधि,जसीडीह देवघर प्रखंड के टावाघाट पंचायत अंतर्गत नावाडीह गांव के लक्ष्मण पुजहर के घर में गुरुवार की शाम अचानक आग लग गयी. इस घटना में हजारों रुपये का सामान जल कर राख हो गया. सूचना पाकर पंचायत के मुखिया राकेश रंजन अग्निशमन दस्ता के साथ नावाडीह गांव पहुंचे व ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया. मुखिया श्री रंजन ने बताया कि लक्ष्मण पुजहर का घर मिट्टी व खपरैल का था. गुरुवार देर शाम अचानक उसके घर में आग लग गयी. इसके कारण श्री पुजहर सहित उसके संबंधी के चार घरों में आग लग गयी. अगलगी की सूचना मिलते ही देवघर अग्निशमन कार्यालय देवघर को दिया गया. इसके बाद दमकल को लेकर नावाडीह गांव पहुंचे और पीडि़त परिवार व ग्रामीणों के सहयोग से आग बुझाया गया. घटना में घर सहित हजारों का कपड़ा, बर्तन आदि जल गया.

Next Article

Exit mobile version