प्रभात इवेंट : पॉट डेकोरेशन में अभिषेक बने विजेता

फोटो सुभाष में कैप्सन : इवेंट के विजेताओं को पुरस्कृत करते निर्णायकगण. – प्रथम, द्वितीय व तृतीय नंबर के विजेता हुए पुरस्कृत – 11 लोगों को दिया गया सांत्वना पुरस्कार संवाददाता, देवघर 14 वें पुस्तक मेले के चौथे दिन गुरूवार को आरमित्रा + टू स्कूल मैदान परिसर में आयोजित प्रभात खबर इवेंट के तहत पॉट […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 15, 2015 9:03 PM

फोटो सुभाष में कैप्सन : इवेंट के विजेताओं को पुरस्कृत करते निर्णायकगण. – प्रथम, द्वितीय व तृतीय नंबर के विजेता हुए पुरस्कृत – 11 लोगों को दिया गया सांत्वना पुरस्कार संवाददाता, देवघर 14 वें पुस्तक मेले के चौथे दिन गुरूवार को आरमित्रा + टू स्कूल मैदान परिसर में आयोजित प्रभात खबर इवेंट के तहत पॉट डेकोरेशन प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. इसमें 14 प्रतिभागियों ने अपनी भागीदारी निभायी. सभी प्रतिभागियों को निर्धारित समय पर अपने पॉट को डेकोरेट करना था, जिसमें रेड रोज स्कूल के छात्र अभिषेक कुमार को प्रथम, इंदिरा कला संगीत विश्वविद्यालय के सुशांत वत्स को द्वितीय व रेड रोज स्कूल के शुभम कुमार ने तीसरा स्थान प्राप्त किया. प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका शहर के जाने-माने कला गुरू सह कला निकेतन के निदेशक मार्कंडेय जजवाड़े उर्फ पुटरू तथा नवरंग कला केंद्र के निदेशक नरेंद्र पंजियारा निभा रहे थे. दोनों कला गुरुओं ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय विजेता को पुरस्कृत किया. प्रतियोगिता के अंत में शेष बचे सभी 11 प्रतिभागियों (मंजू प्रकाश, रौशनी केसरी, ए परासर, मुस्कान कुमारी, प्रिया कुमारी, निशु कुमारी, बबली कुमारी, रिमा कुमारी, स्मिता कुमारी, आदित्य कुमार वर्मा व रोहन राज) को निर्णायकों ने सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया. बाक्स…शंखनाद प्रतियोगिता आज देवघर. पुस्तक मेला परिसर के मंच पर प्रभात खबर इवेंट के तहत शुक्रवार को शंखनाद प्रतियोगिता का आयोजन होगा. इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागी भाग लेने से पहले अपने साथ शंख अवश्य लेकर परिसर में पहुंचेंगे.

Next Article

Exit mobile version