सीएस को कॉल किया तब मिला ब्लड

देवघर. बाजला चौक के समीप एक महिला डॉक्टर की क्लिनिक में भरती मरीज के लिये बड़ी मशक्कत से ब्लड का बंदोबस्त हो सका. रात के करीब 10:15 बजे मरीज के लिये महिला डॉक्टर ने ब्लड लाने कहा तो परिजन पंकज ब्लड बैंक पहुंचे. ब्लड बैंक में ताला लटक रहा था. अंदर इमरजैंसी ओपीडी में वे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2015 12:06 AM

देवघर. बाजला चौक के समीप एक महिला डॉक्टर की क्लिनिक में भरती मरीज के लिये बड़ी मशक्कत से ब्लड का बंदोबस्त हो सका. रात के करीब 10:15 बजे मरीज के लिये महिला डॉक्टर ने ब्लड लाने कहा तो परिजन पंकज ब्लड बैंक पहुंचे. ब्लड बैंक में ताला लटक रहा था. अंदर इमरजैंसी ओपीडी में वे गये. बावजूद कुछ व्यवस्था नहीं हुआ. वे काफी परेशान थे. उनकी परेशानी देख वहां मौजूद लोगों ने ब्लड बैंक के प्रभारी व स्टाफ का नंबर दिया. दोनों से बात करने पर ब्लड खुलवाने में दोनों ने असमर्थता जाहिर कर दी. इसके बाद किसी ने उन्हें सिविल सर्जन का नंबर देकर कॉल करने कहा. सीएस से पंकज ने मरीज के लिये ब्लड दिलाने की विनती की. इसके बाद सीएस के निर्देश पर ब्लड बैंक खुला और ब्लड मुहैया कराया गया. बताते चलें कि सीएम के निर्देश पर प्रतिनियुक्त एलटी को विरमित किये जाने के बाद से ही रात को ब्लड बैंक बंद रहता है.

Next Article

Exit mobile version