फरवरी में निकलेगा टेंडर, शुरू होगा काम
देवघर: गोड्डा लोकसभा क्षेत्र में फरवरी के बाद से सिंचाई योजनाओं पर काम शुरू होगा. इसके लिए देवघर, गोड्डा और दुमका जिले के विभिन्न प्रखंडों में कुल 85 योजनाओं पर काम शुरू होगा. उन सभी योजनाओं की स्वीकृति मिल गयी है. तकरीबन 32 करोड़ की योजनाओं के लिए फरवरी में टेंडर निकलेगा. यह कार्य प्रधानमंत्री […]
देवघर: गोड्डा लोकसभा क्षेत्र में फरवरी के बाद से सिंचाई योजनाओं पर काम शुरू होगा. इसके लिए देवघर, गोड्डा और दुमका जिले के विभिन्न प्रखंडों में कुल 85 योजनाओं पर काम शुरू होगा. उन सभी योजनाओं की स्वीकृति मिल गयी है. तकरीबन 32 करोड़ की योजनाओं के लिए फरवरी में टेंडर निकलेगा. यह कार्य प्रधानमंत्री सिंचाई योजना के तहत पूरी होगी. इसमें 75 प्रतिशत राशि केंद्र व 25 प्रतिशत राशि राज्य सरकार खर्च करेगी.
होगा सिंचाई योजना व चेकडैम का जीर्णोद्धार: लघु सिंचाई रूपांकन प्रमंडल दुमका शिविर के द्वारा देवघर जिले के मोहनपुर में 08, सारवां में 11, पालोजोरी में दो, करौं में 07, मारगोमुंडा में तीन, मधुपुर में 03, देवीपुर में 01 योजना ली गयी है. ये सभी योजनाएं मध्यम सिंचाई योजना के जीर्णोद्धार की हैं. वहीं लघु सिंचाई प्रमंडल गोड्डा द्वारा चेक डैम का निर्माण होना है. इसके तहत गोड्डा जिले के मेहरमा में 02, बोआरीजोर में 01, महगामा में 03, ठाकुरगंगटी में दो, सुंदरपहाड़ी में दो योजनाएं स्वीकृत हुई है. इसी तरह लघु सिंचाई रूपांकन प्रमंडल दुमका शिविर द्वारा पालोजोरी में 04, सारठ में 05, मधुपुर में 09, करौं में 09, मोहनपुर में 04, देवीपुर में 08, सारवां में 01 योजनाएं स्वीकृत हुई है. इस तरह 50 चेकडैम का निर्माण और 45 मध्यम सिंचाई योजना का जीर्णोद्धार होगा.
देवघर की मध्यम सिंचाई योजना का जीर्णोद्धार : सलगती, हेटम्बाकुरा, राऊगा, बाबूपुर, टिकोरायडीह, गोरा, मधुवन, जगदीशपुर, पुनसिया, मधुपुर, डहुआ, गोविंदपुर, गनगनियां, मिसरना, सरकंडा, बिचगढ़ा, ठाडीलपरा, पुरनिया, कानू, जरकाबांध, दासडीह, जामडाबर, भवानीपुर, कमलिया, रानीडीह, सोनाबांक, भिनसरिया, किशनपुर, बसकुपी, भंडारो, सबैजोर, मोदी बांध, भतहरिया, रूपायडीह शामिल हैं.
गोड्डा लोकसभा क्षेत्र में 85 योजनाओं पर तकरीबन 32 करोड़ की लागत से सिंचाई योजनाओं का जीर्णोद्धार और चेकडैम निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो गया है. फरवरी में टेंडर के बाद काम शुरू हो जायेगा. पहले ही गोड्डा लोस क्षेत्र की योजनाओं की अनुशंसा प्राथमिकता के आधार पर किया था. प्रधानमंत्री सिंचाई योजना के तहत ये काम होंगे. इससे किसानों के खेतों तक पानी पहुंचेगा. फसल लहलहायेंगे.
-निशिकांत दुबे, सांसद, गोड्डा