ऑटो के धक्के से अधेड़ घायल
देवघर. सारवां-देवघर मुख्य मार्ग पर बलियाचौकी के समीप बिना नंबर की ऑटो के धक्के से बीचगढ़ा गांव निवासी साइकिल सवार घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से कमल दास को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद सूचना थाने को भेज दी है. घायल के अनुसार वह मछली […]
देवघर. सारवां-देवघर मुख्य मार्ग पर बलियाचौकी के समीप बिना नंबर की ऑटो के धक्के से बीचगढ़ा गांव निवासी साइकिल सवार घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से कमल दास को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद सूचना थाने को भेज दी है. घायल के अनुसार वह मछली खरीद कर घर लौट रहा था, तभी ऑटो ने धक्का मारा.