एएस कॉलेज में हुई भाषण व नारा लेखन प्रतियोगिता

फोटो संख्या 298 एवं 301 सुभाष की. कैप्सन : मंचासीन डॉ पुष्पलता, प्रो भारती प्रसाद, अशोक कुमार मिश्र एवं दर्शक दीर्घा में उपस्थित छात्रगण. – जिलास्तरीय कार्यक्रम के लिए छह छात्रों का चयन- स्वीप एवं एनएसएस के संयुक्त तत्वावधान में हुआ कार्यक्रम संवाददाता, देवघर 25 जनवरी को आयोजित होने वाले मतदाता दिवस कार्यक्रम की सफलता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2015 8:03 PM

फोटो संख्या 298 एवं 301 सुभाष की. कैप्सन : मंचासीन डॉ पुष्पलता, प्रो भारती प्रसाद, अशोक कुमार मिश्र एवं दर्शक दीर्घा में उपस्थित छात्रगण. – जिलास्तरीय कार्यक्रम के लिए छह छात्रों का चयन- स्वीप एवं एनएसएस के संयुक्त तत्वावधान में हुआ कार्यक्रम संवाददाता, देवघर 25 जनवरी को आयोजित होने वाले मतदाता दिवस कार्यक्रम की सफलता के लिए एएस कॉलेज के विज्ञान संकाय परिसर में भाषण व नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. स्वीप तथा एनएसएस के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित प्रतियोगिता के माध्यम से राजेंद्र कुमार, प्रियंका भारती, रोशन रंजन, रवि मिश्र, सौरभ आनंद व प्रीति कुमारी का चयन किया गया. भाषण व नारा लेखन का विषय सहज पंजीकरण तथा सहज संशोधन था. प्रतियोगिता में कॉलेज के 60 छात्रों ने हिस्सा लिया. निर्णायक की भूमिका में डॉ पुष्पलता एवं प्रो भारती प्रसाद थीं. कार्यक्रम को सफल बनाने में कैंपस एंबेसडर राजेंद्र कुमार, प्रियंका भारती, निशा कुमारी, कॉलेज वोलेंटियर स्थिति कुमारी, खुशबू कुमारी आदि शामिल थीं. इस मौके पर प्राचार्य गौरव गांगोपाध्याय, प्रो डीपी मंडल, डॉ सत्य प्रकाश सिन्हा, कॉलेज इलेक्शन को-ऑर्डिनेटर अशोक कुमार मिश्रा आदि उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version