चोरी की घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस की नयी रणनीति
-शहर को नौ सेक्टर में बांट कर लगाया पदाधिकारी-जवानों की ड्यूटी- दो रात्रि गश्ती व टाइगर मोबाइल भी घूम रहे हैं शहर मेंसंवाददाता, देवघरबढ़ती बाइक चोरी व गृह चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए नगर थाने की पुलिस ने फिर से नयी रणनीति पर ड्यूटी शुरू कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार […]
-शहर को नौ सेक्टर में बांट कर लगाया पदाधिकारी-जवानों की ड्यूटी- दो रात्रि गश्ती व टाइगर मोबाइल भी घूम रहे हैं शहर मेंसंवाददाता, देवघरबढ़ती बाइक चोरी व गृह चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए नगर थाने की पुलिस ने फिर से नयी रणनीति पर ड्यूटी शुरू कर दी है. मिली जानकारी के अनुसार नगर क्षेत्र को नौ सेक्टर में बांट कर अधिकारी, पुलिसकर्मियों को ड्यूटी पर लगाया गया है. इसके अलावा दो रात्रि गश्ती व टाइगर मोबाइल के जवान भी रात्रि में नगर क्षेत्र के अलग-अलग इलाके में घूमते हैं. थाना प्रभारी भी खुद गश्ती कर रहे हैं. थाना प्रभारी के अनुसार पूर्व में इस व्यवस्था से घटनाओं पर नियंत्रण था, किंतु चुनाव के दौरान यह व्यवस्था बाधित हो गयी थी. इससे नगर क्षेत्र में वारदातें बढ़ी थी. फिर से व्यवस्था को इफेक्टिव किया गया है. शीघ्र चोरी व बाइक चोरी पर अंकुश लगाने का दावा नगर पुलिस कर रही है.