17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विभाग के पास फंड का अभाव

– पथ निर्माण विभाग व विशेष प्रमंडल ने सरकार को भेजा प्रस्तावसंवाददाता, देवघरगैर योजना मद में जिले में फंड का अभाव हो गया है. इससे 42 योजनाओं का कार्य अवरुद्ध हो गया है. अवरुद्ध योजनाएं पथ निर्माण विभाग, विशेष प्रमंडल व आरइओ के अधीन हैं. इसमें सड़क, उच्चस्तरीय पुल व पुलिया है. योजनाओं की प्रगति […]

– पथ निर्माण विभाग व विशेष प्रमंडल ने सरकार को भेजा प्रस्तावसंवाददाता, देवघरगैर योजना मद में जिले में फंड का अभाव हो गया है. इससे 42 योजनाओं का कार्य अवरुद्ध हो गया है. अवरुद्ध योजनाएं पथ निर्माण विभाग, विशेष प्रमंडल व आरइओ के अधीन हैं. इसमें सड़क, उच्चस्तरीय पुल व पुलिया है. योजनाओं की प्रगति के अनुसार राशि उपलब्ध नहीं कराये जाने पर काम प्रभावित हो रहा है. गैर योजना मद से सर्वाधिक कार्य पथ निर्माण विभाग का प्रभावित है. पथ निर्माण विभाग में 31, विशेष प्रमंडल में 10 व आरइओ की दो योजनाएं प्रभावित है. तीनों विभाग ने सरकार के पास करीब सात करोड़ डिमांड राशि दो माह पहले भेजा था. इसमें पथ निर्माण विभाग ने 3.57 करोड़, विशेष प्रमंडल ने 3.39 करोड़ व आरइओ से करीब 25 लाख रुपये डिमांड राशि भेजी गयी है. लेकिन अब तक राशि की प्राप्ति नहीं हुई है. राशि प्राप्त नहीं होने से इन योजनाओं को निर्धारित समय पर पूरा होने की संभावना पर सवाल उठा रहा है. अगर इन योजनाओं का कार्य समय पर पूरा होता है तो कई गांवों की दूरी घट जायेगी व जर्जर सड़कें पक्की हो जायेगी.इन उच्चस्तरीय पुलों का कार्य प्रभावित- करौं- पट्टरजोरी व एकद्वारा के बीच जयंती नदी पर पुल- करौं- धोबना से बसकूपी नदी पर पुल – देवघर- बसवरिया से चांदडीह के बीच अजय नदी पर पुल- पालोजोरी- बरमसोली-लखनपुर के पथ के जोरिया में पुल- सारठ- नवाडी-आसनसोल के बीच अजय नदी पर पुल- देवीपुर- विश्वनाथी से बागापाथर जोरिया पर पुल- देवीपुर- मनियारपुर व दिनाजपुर जोरिया पर पुल- देवीपुर- जमुआ से दरंगा के बीच जोरिया पर पुल- सारठ- पंडुवा सिमरातरी के बीच सिरसा करौं पथ पर पुल- पालोजोरी- कुजोड़ा, बगदाहा, घोरमारा, फेतहपुर के बीच शीला नदी पर पुल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें