वार्ड परिसीमन का अंतिम प्रकाशन 20 को
देवघर. जिले के 194 पंचायतों में वार्डों के परिसीमन के बाद 12 जनवरी तक दावा-आपत्ति लिया गया. इसमें कई पंचायतों से लोगों ने दावा-आपत्ति शुरू किया. नये परिसीमन में जिले भर में कुल 502 वार्ड की संख्या बढ़ गयी है. इस बढ़ोतरी के साथ देवघर प्रखंड में कुल वार्ड संख्या 285, मोहनपुर में 346, सारवां […]
देवघर. जिले के 194 पंचायतों में वार्डों के परिसीमन के बाद 12 जनवरी तक दावा-आपत्ति लिया गया. इसमें कई पंचायतों से लोगों ने दावा-आपत्ति शुरू किया. नये परिसीमन में जिले भर में कुल 502 वार्ड की संख्या बढ़ गयी है. इस बढ़ोतरी के साथ देवघर प्रखंड में कुल वार्ड संख्या 285, मोहनपुर में 346, सारवां में 181, सोनारायठाढ़ी में 152, देवीपुर में 215, मधुपुर में 267, मारगोमुंडा में 174, करौं में 177, सारठ में 338 व पालोजरी प्रखंड में 322 नये वार्ड हो गये हैं. अब 19 जनवरी तक बीडीओ के स्तर से दावा-आपत्तियों का निष्पादन होगा. 20 जनवरी को वार्ड परिसीमन का अंतिम प्रकाशन होगा.