दो दिवसीय तपोवन मेले का समापन
फोटो : अमरनाथ के फोल्डर में देवघर. मकर संक्रांति पर पर्यटन स्थल तपोवन में आयोजित मेला शुक्रवार को संपन्न हो गया. मेले के अंतिम दिन भीड़ में थोड़ी कमी आयी. बावजूद मेले में जमकर खरीदारी हुई. मेले में सर्वाधिक बैंगनी व पकौड़े की बिक्री हुई. जबकि मेले में मिट्टी के बरतन, खिलौने व घरेलू उपयोग […]
फोटो : अमरनाथ के फोल्डर में देवघर. मकर संक्रांति पर पर्यटन स्थल तपोवन में आयोजित मेला शुक्रवार को संपन्न हो गया. मेले के अंतिम दिन भीड़ में थोड़ी कमी आयी. बावजूद मेले में जमकर खरीदारी हुई. मेले में सर्वाधिक बैंगनी व पकौड़े की बिक्री हुई. जबकि मेले में मिट्टी के बरतन, खिलौने व घरेलू उपयोग की वस्तुएं की खूब खरीदारी हुई. दो दिवसीय मेले में 40 लाख रुपये से अधिक का कारोबार हुआ. अनुमान के अनुसार इस परंपरागत मेले में दो दिनों में लगभग डेढ़ लाख लोगों ने हिस्सा लिया. मेले की संस्कृति आज भी बरकरार है. मेले के सफल संचालन में युवा राजद के महासचिव सुनील यादव ने प्रशासन व यातायात व्यवस्था को धन्यवाद दिया.