संबंधित खबर के साथ लगाना है…..गोविंद खवाडे लेन व चक्रवर्ती लेन को मिलेगा पानी
देवघर. शिवगंगा के समीप किये गये बोरिंग से टैंक व पाइप लाइन विस्तार कर गोविंद खवाड़े लेन व चक्रवर्ती लेन में जलापूर्ति सुनिश्चित की जायेगी. वार्ड संख्या 29 की पार्षद शुभलक्ष्मी देवी ने कहा कि वार्ड क्षेत्र में पानी की घोर किल्लत थी. प्रयास के बाद शिवगंगा के समीप तीन सौ फीट बोरिंग हुआ. अब […]
देवघर. शिवगंगा के समीप किये गये बोरिंग से टैंक व पाइप लाइन विस्तार कर गोविंद खवाड़े लेन व चक्रवर्ती लेन में जलापूर्ति सुनिश्चित की जायेगी. वार्ड संख्या 29 की पार्षद शुभलक्ष्मी देवी ने कहा कि वार्ड क्षेत्र में पानी की घोर किल्लत थी. प्रयास के बाद शिवगंगा के समीप तीन सौ फीट बोरिंग हुआ. अब बोर्ड मीटिंग में टैंक व पाइप के जरिये जलापूर्ति सुनिश्चित कराने का निर्णय हुआ. जलापूर्ति से क्षेत्र के हजारों लोगों को जल संकट से निजात मिलेगी.